हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट देखा जा रहा है. सेंसेक्स 66 हजार के नीचे फिसल गया और निफ्टी  भी 19600 के नीचे आ गया है. हालांकि, मिडकैप इंडेक्स में आज भी तेजी है. NIFTY MIDCAP 100 एक चौथाई फीसदी उछाल के साथ 37250 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार के इस बदलते मूड में  इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिए हैं.

Amara Raja Batteries share price target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने बैटरी बनाने वाली कंपनी अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries share) को चुना है. यह शेयर 625 रुपए पर है.  लेड एसिड बैटरी सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है. लीथियम आयरन बैटरी में भी कंपनी एंट्री ले चुकी है. एक महीने में यह स्टॉक करीब 5 फीसदी टूटा है जो ब्लॉक डील के बाद हुआ. ऐसे में शेयर के इससे नीचे जाने की उम्मीद कम है. अगले 3 साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का CAGR 15 फीसदी रहने का अनुमान है.  डिमांड में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. अगले 9012 महीने का टारगेट 930 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 50 फीसदी ज्यादा है.

CCL Products share price target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सीसीएल प्रोडक्ट्स (CCL Products share) को चुना है. यह  सबसे बड़ा इंस्टैंट कॉफी प्रोडक्ट्स निर्यातक है. भारत के अलावा स्विटजरलैंड और वियतनाम में कंपनी की फैक्ट्री है. 90 देशों में इसके क्लाइंट हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. FY2024 में 20 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान है. ग्लोबल कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे आने वाले समय में कंपन को फायदा मिलेगा. यह शेयर 610 रुपए के स्तर पर है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 760 रुपए का है. यह करीब 25 फीसदी ज्यादा है.

Sudarshan Chemical share price target

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए केमिकल सेक्टर की कंपनी सुदर्शन केमिकल को चुना है. यह शेयर 6.3 फीसदी उछाल के साथ 490 रुपए (Sudarshan Chemical share) पर बंद हुआ. कल पिगमेंटेशन सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है. इस सेगमेंट में यह दुनिया की चार बड़ी कंपनियों में एक है. कंपनी 4000 से अधिक तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. शॉर्ट टर्म टारगेट 520 रुपए का दिया गया है जो अगले 1-3 महीने के लिए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)