मजबूत पोर्टफोलियो से बनेगा अच्छा मुनाफा! इन 5 शेयरों में BUY का मौका, नोट कर लें इनके टारगेट
Top-5 stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Supreme Industries, Westlife Foodworld , Sai Silks (Kalamandir), UNO Minda, CCL Products शामिल हैं. ये शेयर आगे 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 stocks to Buy
Top 5 stocks to Buy
Top-5 stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. विदेशी बाजारों के सेंटीमेंट का असर घरेलू कारोबार पर देखने को मिल रहा है. निवेश का लंबी अवधि का नजरिया रखने पर शेयर बाजार से अच्छा पैसा बन सकता है. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि अच्छे शेयरों का एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाया जाए. दमदार पोर्टफोलियो ही बढ़िया मुनाफा दिखा सकता है. बेहतर आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर पोर्टफोलियो खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Supreme Industries, Westlife Foodworld , Sai Silks (Kalamandir), UNO Minda, CCL Products शामिल हैं. ये शेयर आगे 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Supreme Industries
Supreme Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,959 रुपये का है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 4,118 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Westlife Foodworld
Westlife Foodworld के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1045 रुपये का है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 866 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Sai Silks (Kalamandir)
Sai Silks (Kalamandir) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 385 रुपये का है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 301 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
UNO Minda
UNO Minda के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Geojit ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 745 रुपये का है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 681 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
CCL Products
CCL Products के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 750 रुपये का है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 629 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:58 AM IST