बाजार खुलने के साथ करें कमाई की तैयारी, ये 5 दिला सकते हैं 33% तक रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने निवेश के लिए ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयर चुने हैं, जो अगले कुछ महीने, एक साल या उससे ज्यादा समय में 33 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दिला सकते हैं. इन शेयरों में VRL Logistics, Dalmia Bharat, Emami, Archean Chemical, Satin Creditcare Network शामिल हैं.
Top 5 Stock to buy for long term
Top 5 Stock to buy for long term
Top 5 Stocks to buy: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तगड़े शेयरों के साथ निवेश की तैयारी कर लें. ग्लोबल सेंटीमेंट्स का घरेलू बाजार पर असर देखा जा रहा है. पिछले कारोबारी हफ्ते बाजार हरे निशान में रहे. बाजार में जारी बुल रन के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने निवेश के लिए ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयर चुने हैं, जो अगले कुछ महीने, एक साल या उससे ज्यादा समय में 33 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दिला सकते हैं. इन शेयरों में VRL Logistics, Dalmia Bharat, Emami, Archean Chemical, Satin Creditcare Network शामिल हैं.
VRL Logistics
VRL Logistics के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 825 रुपये का है. 15 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 742 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Dalmia Bharat
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dalmia Bharat के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,830 रुपये का है. 15 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 2,388 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Emami
Emami के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 655 रुपये का है. 15 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 548 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Archean Chemical
Archean Chemical के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 750 रुपये का है. 15 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 613 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Satin Creditcare Network
Satin Creditcare Network के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 320 रुपये का है. 15 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 241 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST