Top 5 Stocks to buy: इन 5 दमदार शेयरों में आएगा 36% तक रिटर्न, ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस के हवाले से हमने यहां 5 शेयर Concord Biotech, HDFC Life Insurance, Bluedart Express, Star Health, PNC Infratech लिये हैं. इनमें Buy की सलाह दी है. ये शेयर 39 फीसदी तक रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज (25 सितंबर) घरेलू शेयर बाजारों में एक्शन देखने को मिलेगा. ग्लोबल बाजारों के रुझानों के दम पर कई स्टॉक्स में मूवमेंट आएगा. इस बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से कुछ क्वाॉलिटी शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउसेस के हवाले से हमने यहां 5 शेयर Concord Biotech, HDFC Life Insurance, Bluedart Express, Star Health, PNC Infratech लिये हैं. इनमें Buy की सलाह दी है. ये शेयर 36 फीसदी तक रिटर्न दिला सकते हैं.
Concord Biotech
Concord Biotech के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,340 रुपये का है. 22 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 984 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
HDFC Life Insurance
HDFC Life Insurance के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 780 रुपये का है. 22 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 648 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Bluedart Express
Bluedart Express के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 7,840 रुपये का है. 22 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 6,770 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Star Health
Star Health के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 700 रुपये का है. 22 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 589 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
PNC Infratech
PNC Infratech के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 460 रुपये का है. 22 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 370 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:24 AM IST