तेजी के ट्रेंड में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, इन 3 Stocks में करें BUY; गुरुवार को रखें नजर
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 3 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: तेजी वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Swelect Energy, Finolex Industries और DLF Future को चुना है. निवेश करने से पहले जान लें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल. इधर बाजार के बुल रन में बुधवार को सेंसेक्स ने 80 हजार के पार नया रिकॉर्ड बनाया है. इस समय बाजार का ट्रेंड, सेंटिमेंट और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. हालांकि, ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग भी देखा जा सकता है.
Swelect Energy Share Price Target
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर Swelect Energy Systems का शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ आज 1328 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी सोलर सेक्टर को कैटर करती है. 1350 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1260 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस कंपनी को सूर्योदय योजना का बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. कंपनी अपनी कैपेसिटी डबल करने जा रही है. इसके अलावा यह पावर जेनरेशन भी करती है. कंपनी का फंडामेंटल दमदार है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 2.9 फीसदी, दो हफ्ते में 4.2 फीसदी और एक महीने में करीब 6 फीसदी का उछाल आया है.
Finolex Industries Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Finolex Industries है. यह शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 330 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 345 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 320 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह PVC पाइप बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. बजट में जिस तरह के ऐलान की उम्मीद है, उसका इसे बेनिफिट मिलने की उम्मीद है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज Swelect Energy Systems Ltd, Finolex Industries Ltd और DLF Fut को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/h10G9mOYtL
DLF Future Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी DLF Future में भी खरीद की सलाह दी है. आज यह 844 रुपए पर बंद हुआ. 855 रुपए का टारगेट और 830 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. कंपनी ने बैलेंसशीट को दुरुस्त किया है. रेंटल इनकम सेगमेंट का प्रदर्शन मजबूत है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:57 PM IST