30 दिन में 20% तक ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार ये 3 Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. अगले 30 दिन के लिहाज से इन 3 स्टॉक्स में पैसा बन सकता है.
Top 3 Stocks to BUY for 30 days.
Top 3 Stocks to BUY for 30 days.
Stocks to BUY: संवत 2081 की शुरुआत हो चुकी है और यह साल का पहला कारोबारी सत्र होगा. मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निफ्टी 99 अंक मजबूत होकर 24304 अंकों पर बंद हुआ था. बाजार का सेट-अप अभी भी कमजोर है. जब तक इंडेक्स 24500 के ऊपर बंद नहीं होता है तब तक बायर्स का जोश हाई नहीं होगा. सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है, लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 3 दमदार स्टॉक्स को आपके मुनाफे के लिए चुना है. अगले 30 दिनों का नजरिया रखेंगे तो ये स्टॉक्स 18-20% तक रिटर्न दिला सकते हैं.
Federal Bank Share Price Target
Federal Bank का शेयर 204 रुपए पर है. इस स्टॉक को 200-196 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. इसके नीचे आने पर 190 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों में इसमें 8-12% तक की तेजी आ सकती है. पहला टारगेट 214 रुपए और दूसरा 222 रुपए का है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 207 रुपए और लो 126 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 9.5%, दो हफ्ते में 4.7% और एक महीने में 3.6% का रिटर्न दिया है.
Neogen Chemicals Share Price Target
Neogen Chemicals का शेयर 2222 रुपए पर है. इस स्टॉक को 2125-2083 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. इसके नीचे आने पर 1935 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों में इसमें 16-19% तक की तेजी आ सकती है. पहला टारगेट 2442 रुपए और दूसरा 2513 रुपए का है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2385 रुपए और लो 1148 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 18.8%, दो हफ्ते में 8.9% और एक महीने में 2% का रिटर्न दिया है.
Caplin Point Share Price Target
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
Caplin Point का शेयर 2025 रुपए पर है. इस स्टॉक को 1985-1947 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. इसके नीचे आने पर 1903 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों में इसमें 6-10% तक की तेजी आ सकती है. पहला टारगेट 2092 रुपए और दूसरा 2155 रुपए का है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2158 रुपए और लो 1002 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 13%, दो हफ्ते में 5% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:16 AM IST