रिकॉर्ड हाई पर Expert ने कमाई के लिए चुने 3 बेहतरीन Midcap Stocks, जानें एक्सपर्ट का अगला Target
Top 3 Midcap Stocks to BUY: आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने कमाई के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इनके लिए कमाई वाले क्या टारगेट दिए गए हैं.
Top 3 Midcap Stocks to BUY: पिछले कुछ समय से मिडकैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. NIFTY MIDCAP 100 ने आज नया रिकॉर्ड बनाया और 35 हजार के पार पहुंच गया. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 11 फीसदी की बंपर तेजी आ चुकी है. अगर आप अग्रेसिव निवेशक हैं तो मिडकैप में हाई रिस्क के साथ में रिवॉर्ड भी ज्यादा है. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स का चयन किया है. इन स्टॉक्स में 1-12 महीने तक के लिए निवेश करना है.
Spandana Sphoorty target price
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए Spandana Sphoorty को चुना है. यह एक माइक्रो फाइनेंसिंग कंपनी है. आज यह शेयर 52 वीक के न्यू हाई पर पहुंचा, लेकिन दोपहर में कारोबार के दौरान 3.76 फीसदी फिसल कर 706 रुपए पर आ गया. तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 30 फीसदी और एक साल में 113 फीसदी का उछाल आ चुका है.
Spandana Sphoorty
चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 260 फीसदी बढ़ा. FY2025 तक लोन ग्रोथ 32 फीसदी के CAGR से बढ़ने का अनुमान है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 847 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.
Stylam Industries share performance
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Stylam Industries को चुना है. यह शेयर 1645 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. तीन महीने में 65 फीसदी और एक साल में 88 फीसदी की तेजी आई है. यह कंपनी वुड्स लाइमनेट बनाती है.
Stylam Industries target price
चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट और मार्जिन शानदार रहा. कंपनी अपनी कैपेसिटी 40 फीसदी से एक्सपैंड करने जा रही है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 1770 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह करीब 8 फीसदी ज्यादा है.
Blue Star target price
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Blue Star को निवेशकों के लिए चुना है. इस स्टॉक में 1-3 महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. इसके लिए टारगेट 1604 रुपए का दिया गया है. यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1507 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. टारगेट प्राइस करीब साढ़े 6 फीसदी ज्यादा है. 52 वीक का हाई 1615 रुपए और लो 859 रुपए है. FY2024 में कंपनी की योजना 10 लाख यूनिट एसी बेचने की है. FY2023 में कंपनी ने 8 लाख यूनिट बेचे थे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें