पोर्टफोलियो में जान भर देंगे ये 3 Midcap Stocks, 35% तक बंपर रिटर्न के लिए करें BUY
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में 11 सेशन से बुल रन जारी है. ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने अच्छे आउटलुक वाले 3 मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. इनमें 35% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय न्यू ऑल टाइम हाई पर है. पिछले 11 सत्रों से लगातार मिडकैप इंडेक्स में तेजी है और हर दिन यह नया रिकॉर्ड बना रहा है. बाजार का सेंटिमेंट, मोमेंटम, ट्रेंड और आउटलुक, सब तेजी का है. निवेशकों को अभी क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिडकैप्स से 3 शेयरों को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Huhtamaki India Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने पैकेजिंग कंपनी Huhtamaki India को चुना है. यह शेयर 311 रुपए पर है. फार्मा और FMCG के ग्रोथ का इसको फायदा मिलता है. पूरे देश में 16 प्रोडक्शन यूनिट्स हैं. पिछले 2-3 सालों में यह स्थिर रह है. अब ग्रोथ के ड्राइवर्स फिर से एक्टिवेट हो रहे हैं. कर्ज भी काफी कम किया है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 418 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह 35% ज्यादा है. इस साल अब तक 5% और एक साल में 17% का रिटर्न दिया है.
Speciality Restaurants Share Price Target
रेस्टोरेंट ब्रांड Speciality Restaurants को पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 180 रुपए के स्तर पर है. इसके 134 आउटलेट्स हैं जो भारत के अलावा लंदन, दुबई और ओमान में भी है. कंपनी के पास 170 करोड़ का कैश है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 235 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 30% ज्यादा है. पिछले 3 महीने में यह शेयर 25% टूटा है.
Grindwell Norton Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 1-3 महीने के लिहाज से Grindwell Norton को चुना है. यह शेयर 2370 रुपए के स्तर पर है. यह कंपनी लाइफ साइंसेज और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगेमेंट को कैटर करती है. यह सेगमेंट रेवेन्यू का 42% शेयर रखता है और यहां अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है. रिटर्न रेशियो अच्छे हैं. कंपनी नेट आधार पर कर्जमुक्त है. शॉर्ट टर्म टारगेट 2650 रुपए का दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 12% ज्यादा है. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा. दो हफ्ते में 10%, एक महीने में 13% और तीन महीने में 11% का उछाल आया है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)