70% तक बंपर रिटर्न के लिए खरीदें 3 नगीने Midcap Stocks, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
Top 3 Midcap Stocks to BUY: मिडकैप शेयरों में जबरदस्त रैली है और यह इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर है. एक्सपर्ट ने 70% तक तगड़े रिटर्न के लिए 3 नगीने मिडकैप शेयरों को चुना है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
Top 3 Midcap Stocks to BUY: मिडकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही. NIFTY Midcap 100 ने इस हफ्ते नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस इंडेक्स में इस साल अब तक 33.5 फीसदी का बंपर उछाल आया है. इस रैली वाले बाजार में शेयरखान के जय ठक्कर ने शॉर्ट टर्म के लिए LIC, पोजिशनल निवेशकों के लिए SPARC और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Piramal Pharma को चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Piramal Pharma Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पीरामल फार्मा को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 123 रुपए (Piramal Pharma Share) पर बंद हुआ. फार्मा स्टॉक्स वैसे भी एक्शन दिखा रहा है. टेक्निकल लिहाज से इस स्टॉक में बड़े मूवमेंट के संकेत मिल रहे हैं. 210 रुपए का टारगेट और 97 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 70% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक कहाई 146 रुपए और लो 63 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में 5.3 फीसदी और एक महीने में 31 फीसदी का उछाल आया है.
SPARC Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने SPARC को चुना है. इस कंपनी का नाम सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी है. यह शेयर 273 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक ने मीडियम टर्म के लिहाज से 267-268 रुपए का लेवल ब्रेक किया है. अगले 3-6 महीने के लिहाज से इस स्टॉक के लिए 352 रुपए का पहला और 380 रुपए का दूसरा टारगेट होगा. 242 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक्सपर्ट का टारगेट वर्तमान स्तर से 40% तक ज्यादा है.
LIC Share Price Target
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए LIC को चुना है. इस हफ्ते यहां अच्छा एक्शन दिखा है. यह शेयर 677 रुपए पर बंद हुआ. दो दिनों की रैली में यह शेयर 608 रुपए से 678 रुपए पर पहुंच गया है. ऐसे में अगर यह स्टॉक 635-640 के रेंज में मिलता है तो अच्छा रहेगा. अगले 1-3 महीने में इस स्टॉक में 760 रुपए तक जा सकता है. 606 रुपए पर महत्वपूर्ण सपोर्ट रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)