मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. NIFTY Midcap 100 आज कारोबार के दौरान 35800 के करीब तक पहुंचा. इस साल इस इंडेक्स में अब तक 13.4 फीसदी की बड़ी तेजी दर्ज की गई है. जानकारों और ब्रोकरेज का कहना है कि डोमेस्टिक कैपिटल एक्सपेंडिचर से मिडकैप्स को मजबूती मिल रही है और आने वाले समय में यह आउट परफॉर्म करेगा. तेजी के बाजार में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलीगा ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है. 

Indoco Remedies target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Indoco Remedies को चुना है. यह फार्मा सेक्टर की कंपनी है. चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा, जिसके बाद स्टॉक्स में करेक्शन आया था. डोमेस्टिक बिजनेस मजबूत है और एक्सपोर्ट गाइडेंस पॉजिटिव है. प्राइस बढ़ने से मार्जिन में सुधार होगा. अगले 9-12 महीने का टारगेट 420 रुपए का दिया गया है. 29 जून के क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 30 फीसदी है. 52 वीक का हाई 424 रुपए और लो 306 रुपए है.

Fiem Industries target price

मीडियम टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Fiem Industries को चुना है. यह ऑटोमोटिव लाइटिंग बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. 50 से ज्यादा OEM का मजबूत क्लाइंट बेस है. अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर 30 फीसदी से ज्यादा है. फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद स्टॉक करेक्ट हुआ था. अभी यह शेयर 1790 रुपए पर है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 2100 रुपए का है. 29 जून के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 21 फीसदी ज्यादा है. 52 वीक का हाई 2087 रुपए और लो 1282 रुपए है.

Elgi Equipments target price

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Elgi Equipments को चुना है. यह स्टॉक आज 543 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 583 रुपए और लो 335 रुपए है. अपने सेगमेंट में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. विदेशी कारोबार अच्छा है और करीब 60 फीसदी रेवेन्यू ओवरसीज है. Q4 रिजल्ट शानदार रहा था. अगले 3 सालों का अनुमानित प्रॉफिट CAGR 16 फीसदी है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 600 रुपए का है. टारगेट प्राइस 13 फीसदी से ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें