गिरावट वाले बाजार में 25-30% तक रिटर्न देने के लिए तैयार ये 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks
Midcap Stocks to BUY: बाजार में इस तरफ चारों तरफ से बिकवाली को सपोर्ट मिल रहा है. यह गिरावट क्वॉलिटी स्टॉक्स को खरीदने का मौका है. एक्सपर्ट ने 3 ऐसे ही मिडकैप स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. जानिए डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय दबाव झेल रहा है. ग्लोबल मार्केट के संकेत कमजोर हैं. इसके अलावा कई सारे अन्य फैक्टर्स भी बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. खासकर मिडकैप्स में वैल्युएशन डिस-कंफर्ट भी है. ऐसे में यहां निवेशकों को सलेक्टिव खरीदारी करनी चाहिए. JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने इस कैटिगरी से Clean Science, Castrol India और Star Health को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Clean Science Share Price Target
एक्सपर्ट ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए वे केमिकल सेक्टर की कंपनी Clean Science को चुना है. यह शेयर 1651 रुपए के स्तर पर है. पिछले दो सालों से यह 1300-1600 की रेंज में फंसा हुआ था. अब यहां ब्रेकआउट मिला है जो वॉल्यूम के साथ मजबूती दिखा रहा है. इमीडिएट सपोर्ट 1525 रुपए पर है. बेस 1400 रुपए पर बना हुआ है. पहला टारगेट 1800 रुपए और दूसरा 2000 रुपए का है. ऐसे में 25-30% तक का रिटर्न मिल सकता है जो अगले 6-12 महीने के लिए है.
Castrol India Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Castrol India को चुना है. यह शेयर 260 रुपए पर है. हाल ही में इस स्टॉक ने 280 रुपए का नया हाई बनाया है. यहां अच्छी रैली बनती दिख रही है. 235 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है और पहला टारगेट 300 रुपए और दूसरा 325 रुपए का है. यह करीब 25% की तेजी है.
Star Health Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने जनरल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Star Health को चुना है जो 590 रुपए के स्तर पर है. हाल ही में स्टॉक ने 595 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया और 635 रुपए का स्विंग हाई बनाकर वापस करेक्शन मोड में है. टेक्निकल लिहाज से राइजिंग चैनल पैटर्न बन रहा है. शॉर्ट टर्म निवेशकों को 569 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और पहला टारगेट 625 रुपए और दूसरा टारगेट 655 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)