Top 10 Stocks: घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते भी अच्छी तेजी जारी है. आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. कल बुधवार को बाजार बंद रहने वाले हैं. इसके पहले आज के ट्रेड पर नजर डालें तो खास 10 शेयर जिनपर बड़ा ट्रिगर नजर आ रहा है, उनकी लिस्ट तैयार है. आज बाजार में इनमें बड़ा एक्शन नजर आएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Vodafone Idea  

AGR बकाया में कैलकुलेशन में गड़बड़ियां ठीक करने के लिए  Voda-Idea की याचिका लिस्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट विचार करने को तैयार  

CJI ने संकेत दिया कि इस मामले को सूचीबद्ध करने पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा 

कंपनी की फिलहाल AGR बकाया लगभग '70,300 करोड़: reports  

याचिका सफल होने पर AGR बकाया '30,000-'35,000 करोड़ से कम हो सकती है: reports  

2.Vedanta 

कल QIP इशू खुला 

फ्लोर प्राइस Rs 461.26/शेयर तय (CMP से 0.4% प्रीमियम पर) 

16 मई को बोर्ड ने '8500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

3.HAL & BEL in focus

एयरक्रॉफ्ट पार्ट और एयरक्राफ्ट इंजन पार्ट पर यूनिफॉर्म 5% IGST लागू  

सरकार का MRO को बढ़ावा देने के लिए IGST लागू  

पहले दरें 5 से 28% की रेंज में थी  

अब केवल 5% IGST लगेगा 

Maintenance, Repair, and Overhaul (MRO) 

4.Two Business sale

Hindustan Unilever 

बोर्ड ने Water Purification कारोबार के बिक्री को मंज़ूरी दी 

A. O. Smith India Water Products को Rs 601 करोड़ के EV में बेचने को मंज़ूरी 

ट्रेडमार्क,कॉपीराइट के साथ बेचेगी water purification कारोबार  

कारोबार के कंपनी के आय में 1% से कम हिस्सा 

Lupin 

कंपनी ने अपने US वुमेन्स हेल्थ स्पेशियलिटी बिजनेस बेचा  

SOLOSEC समेत US वुमेन्स हेल्थ स्पेशियलिटी बिजनेस बेचा 

Evofem को Rs 702 करोड़ में बेचा   

Evofem अमेरिका की एक बड़ी biopharmaceutical कंपनी हैं 

5.ACC/ Ambuja Cement in focus

अडानी ग्रुप Jaypee ग्रुप के सीमेंट एसेट का अधिग्रहण कर सकती हैं 

IBC के ज़रिये सीमेंट एसेट का अधिग्रहण करने की अडानी ग्रुप की योजना 

Jaypee ग्रुप के पास 9 million tonne के सीमेंट एसेट 

6.Century Textiles 

सब्सिडियरी Birla Estate ने गुरुग्राम में 5 एकड़ की ज़मीन खरीदी 

रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की तौर पर ज़मीन को डेवेलोप करने से 1400 करोड़ से ज्यादा की अनुमानित आय   

7.Spicejet ~ Company Delivers profit 

Profit Rs 127 cr v/s Loss of Rs 6 c r

Revenues Down 19.8%

Margin 35.8% Vs 24% 

8.Jio Financial Q1FY25 Conso YoY ~Weak 

Revenue 418 cr Vs 414 cr UP 1% 

PAT 313 cr Vs 332 cr DOWN 6% 

9.Angel One ~ Good Growth

Revenues Up 73.8%, Profit Up 32.5%

Margin 33.4% Vs 39.6% 

10.Two Block deals

Eris Lifesciences Ltd 

Franklin Templeton Mutual Fund Bought 10.94Lakh(0.8%) shares at 1000/share 

Pearl Global

HDFC Mutual Fund bought 6.9Lakh(1.58%) shares at 731/share