Top 10 Stocks: घरेलू शेयर बाजार में बीते दो दिनों में सुस्ती वाला कारोबार दिखा है. प्री ओपनिंग में भी बाजार थोड़ी कमजोरी के संकेत ही दिखा रहे थे. लेकिन शेयरों में जबरदस्त एक्शन बरकरार है. बाजार में आज जहां सबसे ज्यादा एक्शन दिखाई देगा, उन शेयरों की लिस्ट तैयार है. आज के Top 10 Stocks के ट्रिगर्स की जानकारी आप यहां देख सकते हैं, इंट्राडे में इन शेयरों में अच्छी हलचल देखने को मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.LT FOODS/KRBL 

सूत्रों के हवाले से खबर 

चावल एक्सपोर्ट पर लगे रोक में ढील दे सकती है सरकार 

गृहमंत्री की अध्यक्षता वाली GoM की बैठक में फैसला संभव 

MEP के साथ चावल एक्सपोर्ट को मंजूरी पर सहमति संभव 

Parboiled चावल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है सरकार 

बासमती एक्सपोर्ट MEP को लेकर विचार जारी, आगे फैसला संभव 

MEP को $950/टन से घटाकर $800/टन करने का प्रस्ताव 

5 जुलाई को वाणिज्य मंत्रालय ने GoM को भेजा प्रस्ताव 

 

2.MGL 

मुंबई में CNG और PNG महंगी हुई 

CNG की कीमत Rs 1.5 per KG और PNG की कीमत Rs 1/SCM से बढ़ी 

CNG की कीमत बढ़ कर Rs 75.00/Kg हुई 

PNG की कीमत बढ़कर Rs 48/SCM 

आधी रात से बढ़े हुए दाम लागू हो चुके हैं 

3.GODREJ CONSUMER PRODUCTS LTD. 

Q1 में भारतीय कारोबार में हाई-सिंगल डिजिट का ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ 

Q1 में भारतीय कारोबार में मिड-सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ दर्ज 

वॉल्यूम में रिपोर्टेड ग्रोथ डबल डिजिट में संभव 

वैल्यू आधार पर हाई-सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान 

होम केयर और पर्सनल केयर का अच्छा प्रदर्शन 

हाउसहोल्ड इंसेक्टिसाइड की मांग सुस्त रही 

4.CONTAINER CORPORATION OF INDIA LTD 

Q1 में कुल वॉल्यूम 6% बढ़कर 8.42 Lk TEUs (YoY) 

EXIM वॉल्यूम 3.30% बढ़कर 11.59 Lk TEUs (YoY) 

DOM वॉल्यूम 15.03% बढ़कर 2.90 Lk TEUs (YoY) 

5.QIP खुला 

Pitti Engineering Ltd

Rs 1054.25/Sh का फ्लोर प्राइस तय 

माजूदा भाव से 8.9% डिस्काउंट पर 

Jupiter Wagons Ltd

QIP खुला 

QIP के लिए ~689.47/Sh का फ्लोर प्राइस तय 

माजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर 

6.Utkarsh Small Finance Bank Ltd 

RBI से गोविंद सिंह की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी 

MD&CEO पद पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी 

7.LARSEN & TOUBRO

सब्सिडियरी L&T Semiconductor Technologies Ltd ने Siliconch Systems में 100% हिस्सा खरीद के लिए करार

सब्सिडियरी LTSCT Rs 183 Cr में 100% हिस्सा खरीदेगी

अग्रिम भुगतान के तौर पर सब्सिडियरी Rs 133 Cr चुकाएगी

15 सितंबर तक अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद

8.SUN PHARMACEUTICAL INDUSTRIES LTD – Annual report highlights  

FY25 के लिए कंसो टॉप लाइन ग्रोथ हाइ सिंगल-डिजिट में रहने का अनुमान 

GLP-1R ड्रग की पेटेंट के लिए CY24 की दूसरी छमाही में अर्जी देगी 

वेट लॉस दवा की फेज 2 ट्रायल लिए पेटेंट की अर्जी दूसरी छमाही में देगी 

9.Swan Energy 

Seller 

2I CAPITAL PCC sold 15 lakh (0.47%) shares at Rs 66.2 per share 

EOS MULTI-STRATEGY FUND sold 15 lakh (0.47%) shares at Rs 66.2 per share 

Buyer 

Blackrock Fund bought 45.56 lakh (1.45%) shares at Rs 668.27 per share 

10.Brokerage Upgrades

Citi on Affle India

Initiated Buy , Target 1600

++++

CITI on Emami

Increased target to 900 from 625