Top 10 Stocks: गुरुवार को आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन की उम्मीद है. इसमें BSE, CAMS, CDSL, IEX, ITC, Vedanta, सहित कई बड़े शेयर हैं. बाजार में आज रिकवरी के जारी रहने की उम्मीदें जताई जा रही हैं, ऐसे में इंट्राडे के दौरान इन शेयरों की हलचल पर भी पूरी नजर रखें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.CDSL + BSE + CAMS+ Kfin Tech+ All Broking & AMCs Stocks 

खबर पर मुहर 

बेसिक डीमैट सर्विस के चार्जेज में राहत देने की तैयारी 

रकम का दायरा Rs 2 Lk से बढ़ाकर Rs. 10 Lk करने का प्रस्ताव 

ज़ी बिज़नेस ने पिछले साल जुलाई में दी थी खबर 

क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन से सीधे क्लाइंट के खाते में जाएंगे शेयर 

सेबी का सर्कुलर इससे निवेशकों के हित सुरक्षित होंगे 

जी बिजनेस ने बीते साल 6 जुलाई को दी थी खबर 

नियम 14 अक्टूबर से लागू करने का सेबी का आदेश

2.IEX ~ Monthly Update

मई में कुल वॉल्यूम 29% बढ़ी (YoY) 

मई में रिकॉर्ड Real-Time Electricity Market  वॉल्यूम दर्ज (YoY) 

Real-Time Electricity Market  वॉल्यूम 38.3% बढ़कर 3352 MU (YoY) 

Day-Ahead Market वॉल्यूम 7.5% बढ़कर 4371 MU (YoY) 

3.Century Textile

Birla Estates ने 13.27 एकड़  जमीन विकसित करने के लिए करार किया 

Rs 5000 Cr के अनुमानित आय की उम्मीद 

Birla Estates कंपनी की सब्सिडियरी है 

 

4.NBCC

491 Cr के कुल 13 ऑर्डर मिले 

हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग, इंटीरियर वर्क्स का ऑर्डर 

5.BHEL

7000 cr के 2 ऑर्डर्स मिले 

कंपनी को Mirzapur Thermal Energy (UP) से `3500 Cr का ऑर्डर मिला 

कंपनी को Adani Power से `3500 Cr का ऑर्डर मिला 

6.RVNL

391 Cr के रेल प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला 

ईस्टर्न रेलवे से सीतारामपुर बाइपास के लिए एक्सेप्टेंस लेटर 

24 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी 

7.Force Motors

Domestic/ Export data May 2024  

घरेलू बिक्री 14% बढ़ा  

एक्सपोर्ट बिक्री 63% घटा 

घरेलू और एक्सपोर्ट बिक्री दुन्नो मिलकर 0.65% घटा 

8.Vedanta

कंपनी के डीमर्जर प्लान को SBI से मिली मंजूरी  

इस मंजूरी के साथ ज्यादातर लेंडर से अब मिल चुकी है मंजूरी, कुछ लेंडर से मंजूरी ही है बाकी 

9.Big block Deals

Bhagiradha Chemicals 

Derive trading and Resorts Pvt ltd (Non-promoter) bought 43.06lakh (3.46%) shares at 188.49/share worth  

Shilpa Medicare 

Plutus wealth management LLP bought 7.5lakh (0.77%) shares at 492.34/share worth

10.Two important meeting today

Zee Entertainment-बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

ITC- 10:30 बजे बैठक में शेयरहोल्डर्स से होटल कारोबार के डीमर्जर पर मंज़ूरी लेंगे.