4 जुलाई को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, बिजनेस अपडेट, बल्क डील और ऑर्डर के चलते दिखाएंगे एक्शन
Top 10 Stocks: आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं. इनमें Bajaj finance, L&T Finance, Bandhan Bank, coal india, SFB, Zee Media जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Top 10 Stocks: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी जारी है. आज वीकली एक्सपायरी पर भी अच्छे संकेत हैं. Gift Nifty 116 अंकों के ऊपर की बढ़त दिखा रहा था. अमेरिकी बाजारों में भी रिकॉर्ड हाई वाली क्लोजिंग दिखी थी. इस बीच खबरों, ब्लॉक डील और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं. इनमें Bajaj finance, L&T Finance, Bandhan Bank, coal india, SFB, Zee Media जैसी कंपनियां शामिल हैं.
1.Bajaj Finance ~ Updates
Q1 में डिपॉजिट 26% बढ़कर ₹62,750 Cr (YoY)
Q1 में AUM 31% बढ़कर ₹3.54 Lk Cr (YoY)
नए लोन बुकिंग 10% बढ़कर 10.97 MM (YoY)
2.L&T Finance ~ Updates
Q1 में सालाना आधार पर रिटेल डिस्बर्समेंट 33% बढ़ा
रिटेल डिस्बर्समेंट 33% बढ़कर 14830 cr (YoY)
Q1 फाइनेंस रिटेल लोन बुक 31% बढ़कर ₹84,440 cr (YoY)
3.Bandhan Bank Ltd ~ Updates
Q1 में Loans & Advances 22% बढ़कर ₹1.25 lakh Cr (YoY)
Q1 में डिपॉजिट 23% बढ़कर ₹1.33 lakh Cr (YoY)
Q1 में Retail डिस्बर्समेंट 19% बढ़कर ₹92104 Cr (YoY)
Bulk डिस्बर्समेंट 32% बढ़कर ₹41099 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 37.1% से घटकर 33.4% (QoQ)
4.Suryoday Small Finance Bank Ltd ~ Updates
Q1 में एडवांसेज 42% बढ़कर ₹9037 Cr (YoY)
Q1 में डिपॉजिट 42% बढ़कर ₹8137 Cr (YoY)
Q1 में डिस्बर्समेंट 46% बढ़कर ₹1740 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 20.1% से घटकर 17.7% (QoQ)
GNPA 2.80% से घटकर 2.67% (QoQ)
5.Coal India ~ Q1 FY25 update (Ministry of Coal)
FY25 की पहली तिमाही में कैप्टिव और Commercial कोयला खदानों से कोयला उत्पादन में 35% की बढ़त
Coal Production has increased by 35% YoY
Coal Dispatch has increased by 34.25% YoY
6.BHEL (Coal India)
BCGCL ने पहली कोल गैसिफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए पहली बोली-PRE बैठक आयोजित की
सरकार ने निवेश और फॉर्मेशन के लिए JV कंपनी गठन को मंजूरी दी
BHEL- CIL के साथ कोल गैसिफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए JV बनाई
JV में CIL की हिस्सेदारी 51% होगी
FY 2025 की पहली तिमाही में CAPTIVE AND COMMERCIAL कोल खदानों से कोयला उत्पादन में 35% की वृद्धि दर्ज की गई
7.Cello World
QIP कल से हुआ शुरू
फ्लोर प्राइस Rs 896.09 प्रति शेयर
फ्लोर प्राइस CMP से 6.7 % डिस्काउंट पे
8.GE T&D India Ltd
ग्रुप कंपनी से ~809 Cr के 2 ऑर्डर मिले
हाई वोल्टेज प्रोडक्ट्स के सप्लाई और सुपरविजन का ऑर्डर
Note: यह ऑर्डर ग्रुप कंपनी से मिला है, ऑर्डर ग्रुप कंपनी को मिले प्रोजेक्ट का हिस्सा है
9.BRIGADE ENTERPRISES LTD
बंगलुरु में 8 एकड़ का रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट विकसित करेगी
रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट करार किया
प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू ₹1100 Cr है
12 Lk sqf एरिया डेवलप करेगी
2,3 कमरे का अपार्टमेंट तैयार होगा
10.City Union Bank
SBI MF ने बैंक में 8.99 लाख शेयर ख़रीदे
2 जुलाई को ओपन मार्किट से ख़रीदे शेयर
होल्डिंग 8.06% से बढ़कर 8.18% हुई