Top 10 Stocks: शेयर बाजार में लगातार तेजी दिख रही है. हालांकि, 13 दिनों की तेजी के बाद मंगलवार (3 जुलाई) को भी बाजार में मिला-जुला कारोबार दिख रहा है. सुस्त शुरुआत हुई है. ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली भी दिखाई दी है. इस बीच कई स्टॉक्स पर भी नजर है. खबरों, ऑर्डर विन, ब्रोकरेज कॉल के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1~Defence stocks in focus  

आज `1 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्टस को मंजूरी देने के लिए DAC की बैठक 

 

2~HAL   

HAL से 240 एयरो इंजन खरीद प्रस्ताव को मंजूरी  

`26,000 Cr की लागत से एयरो इंजन की खरीद होगी  

सुखोई-30 MKI एयरक्राफ्ट के लिए इंजन की खरीद  

 

3~Medi Assist Healthcare Services  

प्रमोटर Bessemer India कंपनी में हिस्सा बेच सकता है   

`570/शेयर पर `537 Cr का हिस्सा बेच सकती है  

मौजूदा भाव से 7.7% डिस्काउंट पर हिस्सा बिक्री संभव   

 

4~Vedanta 

`20/शेयर तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान  

डिविडेंड पर `7821 Cr खर्च करेगी  

 

5~Hero MotoCorp  

कंपनी जल्द ही E-3W सेगमेंट में एंट्री लेने की योजना बना रही   

बेंगलुरु स्टार्टअप Altigreen Propulsion Labs में निवेश के लिए बातचीत जारी  

900 करोड़ तक का निवेश कर सकती हैं कंपनी   

 

6~Gensol Engineering 

कंपनी और Matrix Gas & Renewables consortium ने सबसे कम बोली लगाई  

`164 Cr के भारत की पहली बायोमास से ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई  

 

7~Brigade Enterprises  

कंपनी का कल QIP खुला    

QIP के लिए फ्लोर प्राइस `1164.70/शेयर तय (6% discount to CMP)    

6 फरवरी को बोर्ड ने `1500 करोड़ तक जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

 

8~MUTHOOT FINANCE  

सब्सिडियरी Belstar Microfinance को IPO लॉन्च करने की मंजूरी मिली  

Belstar Microfinance की IPO में `1000 Cr का फ्रेश इश्यू और `300 CR का OFS शामिल 

 

9~Matrimony.com + ABFRL 

Matrimony.com 

5 सितंबर को बोर्ड में शेयर बायबैक पर विचार  

ABFRL 

5 सितंबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

 

10~Kaynes Tech 

Morgan Stanley ने 'Overweight' की रेटिंग बरक़रार रखी, लक्ष्य: `3845  

गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी