Top 10 Stocks: शेयर बाजार में बुधवार को फिर से रिकॉर्ड रैली दिखाई दे रही है. बाजार एक बार फिर से नए हाई पर पहुंचे हैं. इस बीच स्टॉक्स भी जबरदस्त एक्शन हैं. ढेरों ट्रिगर्स हैं, जिसके चलते बाजार में कुछ खास स्टॉक्स पर नजर रहेगी. यहां आपको उन 10 शेयरों की लिस्ट दे रेह हैं, जहां  आज आपको बड़ा एक्शन दिख सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.HDFC BANK 

HDFC Bank Q1FY25 शेयरहोल्डिंग अपडेट 

FIIs की हिस्सेदारी 47.83% से घटकर 47.17% हुई 

ADR Up 4.48%

2.MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES LTD ~ Updates

जून में ओवरऑल डिस्बर्समेंट 3% बढ़कर ~4370 Cr (YoY) 

बिजनेस एसेट 22% बढ़कर ~1.06 Lk Cr (YoY) 

जून में कलेक्शन एफिशिएंसी 96% से घटकर 95% (YoY) 

Morgan Stanley on M&M Fin (CMP:302)

MaintainEqualweight, Target raised to 300 from 280

3.Avenue Supermarts Ltd ~ Updates

Q1 में स्टैंडअलोन आय ~11,584 Cr से बढ़कर ~13,712 Cr (YoY), +18.4% (yoy)  

4.HINDUSTAN ZINC LTD ~ Updates

Q1 में Mined मेटल, रिफाइंड मेटल का रिकॉर्ड उत्पादन 

Mined मेटल का उत्पादन 2% बढ़कर 2.63 Lk टन (YoY) 

सेलेबल मेटल का उत्पादन 1% बढ़कर 2.62 Lk टन (YoY) 

सिल्वर का उत्पादन 7% घटकर 167 टन (YoY) 

5.IEX  ~ Updates

जून में इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 25% बढ़कर 10,185 MU (YoY) 

RTM वॉल्यूम 20% बढ़कर 3213 MU (YoY) 

DAM वॉल्यूम 18.2 % बढ़कर 4849 MU (YoY) 

Q1 में कुल वॉल्यूम 21% बढ़कर 30,354 MU (YoY) 

6.MOIL LTD ~ Updates

Q1 में नई ऊंचाई हासिल 

स्थापना से तिमाही आधार पर रिकॉर्ड बिक्री और उत्पादन 

Q1 में रिकॉर्ड बिक्री ~ 14.5% की बढ़त  (YoY) 

Q1 में उत्पादन 7.8% बढ़कर 4.70 Lk टन (YoY) 

7.Bernstein on Power Financiers

PFC ( CMP : 503)

Initiate Outperform, Target 620

REC (CMP : 539)

Initiate Outperform, Target 653

8.KEC INTERNATIONAL LTD 

T&D, रिन्यूएबल बिजनेस में Rs 1017 Cr का ऑर्डर 

T&D कारोबार में मिडिल ईस्ट से टावर सप्लाई का ऑर्डर 

9.Rail Vikas Nigam Ltd 

Rs 133 Cr के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर 

सेंट्रल रेलवे से OHE मॉडिफिकेशन वर्क का ऑर्डर 

24 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी 

10.Puravankara Ltd 

बंगलुरु के हेब्बागोडी  में 7.26 एकड़ जमीन खरीदी 

Rs 900 Cr की संभावित ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू 

प्रोजेक्ट का सेलेबल एरिया करीब 7.50 sqft 

Note: FY25 में 1.40 Cr sqf एरिया लॉन्च करने की योजना