Top 10 Stocks: नतीजों के बाद एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक, इंट्राडे ट्रेडर्स तैयार कर लें अपनी लिस्ट
Top 10 Stocks: चौथी तिमाही के नतीजों और ऑर्डर वाले खबरों के दम आज ऐसे टॉप 10 शेयरों की लिस्ट तैयार है, जिनमें आज अच्छा-खासा एक्शन दिख सकता है.
Top 10 Stocks: चौथी तिमाही के नतीजों और ऑर्डर वाले खबरों के दम आज ऐसे टॉप 10 शेयरों की लिस्ट तैयार है, जिनमें आज अच्छा-खासा एक्शन दिख सकता है. नतीजों और खबरों के दम पर इन शेयरों में ब्रोकरेज हाउसेज ने अपना आउटलुक रिवाइज किया है. यहां ऐसे ही 10 टॉप स्टॉक्स की लिस्ट दी गई है, जिनपर आपको आज खास नजर रखनी है.
1. Birlasoft
रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक आए हैं. ब्रोकरेज ने टारगेट घटाया है. रेवेन्यू 1.5% बढ़ा है. प्रॉफिट 11.8% बढ़ा है. मार्जिन 14.7% पर आया है. Nomura ने Buy की रेटिंग रखी है. टारगेट को 950 से घटाकर 860 कर दिया है.
2. Can Fin Homes
उम्मीद के मुताबिक नतीजे रहे हैं. NII 25.5% ऊपर है. प्रॉफिट 26% से ऊपर है. GNPA 0.82% पर रहा है. NIM 3.96% पर रहा है. डिस्बर्समेंट 8.8% पर रहा है.
3.Tata Chemicals
कमजोर नतीजे हैं. रेवेन्यू 21.1% गिरा है. मार्जिन 21.9% के मुकाबले 12.7% रहेगा. 711 करोड़ के प्रॉफिट के मुकाबले 827 करोड़ का घाटा हुआ है. इस तिमाही में 963 करोड़ का घाटा हुआ है.
4.Kfin Tech
अच्छे नतीजे आए हैं. रेवेन्य 4.1% ऊपर है. प्रॉफिट 10.4% बढ़ा है. मार्जिन 38.3% के मुकाबले 39.4% है.
5.Poonawalla Fincorp
मजबूत नतीजे हैं. NII 47.8% बढ़ा है. प्रॉफिट 83.4% बढ़ा है. NIM 11.06% पर है. तिमाही-दर-दर 4 बेसिस पॉइंट की तेजी आई है.
6. SBFC Finance
आज ब्लॉक डील के प्रमोटर बेच सकते हैं 5.45% हिस्सा
प्रमोटर Eight45 और Arpwood बेचेंगे अपना पूरा हिस्सा
536 करोड़ में बेच सकते हैं हिस्सा
87.5-91.65 के प्राइस पर हो सकती हैं डील
7.Two Banks in focus due to good results
Jana SFB
NII Up 26.2%
Profit Up 4X to Rs 321.6 cr
Reports highest ever FY24 PAT of Rs 670 cr v/s 256 cr in FY23
GNPA 2.11 % Vs 2.19 % QoQ
UCO Bank
NII Up 12%
Profit Down 9%
GNPA (QOQ) 3.46% Vs 3.85%
FY25 में QlP/FPO के ज़रिये 400 करोड़ शेयर जारी कर फंड जुटाने को मंज़ूरी
8.Order Wins
KEC INTERNATIONAL
रेलवे, केबल कारोबार में ~1036 Cr का ऑर्डर
RVNL
JV को `439 Cr के प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
RITES Ltd
बांग्लादेश रेलवे से `927 Cr का ऑर्डर
9.NMDC
आयरन ओर की कीमतें 4-7% बढ़ाई
लम्प ओर की कीमतें `5800 से बढ़ाकर `6200 की
फाइन्ज़ की कीमतें `5060 से बढ़ाकर `5260 की
10.Bajaj Consumers
नतीजे, बायबैक प्रस्ताव पर 8 मई को विचार