Top 10 Stocks: खबरों, बिजनेस अपडेट, ऑटो सेल्स के दम पर आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें आज आपको बड़ा एक्शन दिख सकता है. इसमें Patanjali Foods, ONGC, Tata Motors, TVS Motors, CSB Bank जैसी कंपनियों के नाम हैं. बल्क डील और बिजनेस अपडेट के चलते भी कई स्टॉक्स में हलचल दिखेगी. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Patanjali Foods  

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर 

कंपनी Patanjali Ayurved का नोन फ़ूड कारोबार का अधिग्रहण करेगी  

हेयर केयर, स्कीन केयर, डेंटल केयर और होम केयर कारोबार के अधिग्रहण को मंज़ूरी 

5 चरणों में कुल 1100 cr में करेगी अधिग्रण 

Investor & Analyst Meet 2024 at 4pm 

 

2.Broking Stocks in Focus 

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर 

डिस्काउंट ब्रोकिंग के कारोबार वाले ब्रोकर्स के लिए निगेटिव खबर 

सेबी ने एक्सचेंजेज से कहा कि सभी क्लाइंट के लिए समान चार्ज रखें 

एक्सचेंजेज, डिपॉजिटरीज, क्लीयरिंग को निर्देश कि फ्लैट रेट रखा जाए 

नए नियम को 1 अक्टूबर से लागू करने का सेबी ने सर्कुलर जारी किया 

ज़ी बिज़नेस ने 13 जून को बताई थी खबर कि सेबी कर रही है विचार 

3.Auto Numbers

Tata Motors June YoY ~Below Est 

Domestic PV 43,524 vs 47,235 Down 8% (Est 48,247) 

Total CV 31,980 vs 34,314 Down 7% (Est 32315) 

4.Two Wheeler Auto Numbers

TVS Motor Company ~Less Than Est 

Total Sales 3,33,646 vs 3,16,411 UP 5% (Est 3,45,731) 

Hero Moto ~Beat Est 

Total Sales 5,03,448 vs 4,36,993 UP 15% (Est 4,45,733) 

Eicher Motors ~Below Est 

Royal Enfield 73,141 vs 77,109 DOWN 5% (Est 75,567) 

5.South Indian Bank  (Q1FY25 Update) (YOY) 

ग्रॉस एडवांसेज 11.35% बढ़कर 82,510 Cr  

कुल डिपॉजिट 8.41% बढ़कर 1.03 Lk Cr  

CASA 5.88% बढ़कर 32,998 Cr  

CASA रेश्यो 31.87% VS 32.64% 

 

6.CSB Bank (Q1FY25 Update) 

कुल डिपॉजिट 22.24% बढ़कर 29,920 Cr  

CASA 1.32% घटकर 7449 Cr  

टर्म डिपॉजिट 32.75% बढ़कर 22,471 Cr  

ग्रॉस एडवांस 17.80% बढ़कर 25,099 Cr  

Advances against Gold & Gold ज्वैलरी 24.08% बढ़कर 12,487 Cr   

7.ONGC + Oil India + Reliance Ind 

सरकार ने कच्चे तेल पर Windfall Gains Tax 3,250 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति टन कर दिया है 

8.DCX Systems  

L&T से 1250 Cr का ऑर्डर मिला  

इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का लिए मिला ऑर्डर  

3 साल की अवधि के लिए ऑर्डर मिला 

9.Carysil

कल QIP खुला 

फ्लोर प्राइस 837.89/शेयर  

20 मार्च को बोर्ड ने QIP के ज़रिये 150 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

10.Godrej Properties

बंगलुरु में Godrej Woodscapes प्रोजेक्ट लॉन्च

Godrej Woodscapes में 2000 से ज्यादा घर बेचे    

Godrej Woodscapes में Rs 3150 Cr से ज्यादा के घर बेचे