Top 10 Stocks: खबरों के दम पर आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन की उम्मीद है. इसमें Fertilizer Stocks, IRB Infra, GR Infra, Jain Irrigation, Car Trade बड़ी कंपनियों के नाम हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Big GST Decisions

Fertilizer Stocks In Focus 

फर्टिलाइजर पर  GST रेट कम करने के फ़ैसले को रेट रेशनलिसेशन की GOM को भेजा 

IRB Infra/GR Infra 

Highway बनाने वाली कम्पनियों को बढ़ी राहत  

सालाना जीएसटी पेमेंट के बजाय अब  जैसे जैसे एक्चुअल पेमेंट मिलने के बाद जीएसटी चुका पायेंगे 

2.Big GST Decisions

Jain Irrigation  

स्प्रिंकलर पर 12% GST लगाने का फैसला

JK Paper/ Huhtamaki PPL- Paper stocks in focus  

'पेपर से बने बॉक्स पर GST 18% से घटाकर 12% किया 

3.Car Trade

कंपनी में आज Rs 400 करोड़ की ब्लॉक डील संभव  

Highdell investments और Macritichie Investments 7% और 3.4% हिस्सेदारी बेचेंगे   

Rs 820/शेयर के फ्लोर प्राइस पर हिस्सेदारी बेचेंगे   

CMP से 4.3% के डिस्काउंट पर हिस्सेदारी बेचेंगे   

सेलर्स के लिए 75 दिनों का लॉक इन पीरियड होगा   

4.IGL

कंपनी ने CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की    

CNG की कीमतों को 1 रूपए/kg से बढ़ाया  

22 जून सुबह 6 बजे से नयी कीमते लागु   

नयी दिल्ली, यूपी, हरयाणा, राजस्थान में कीमतों पर असर  

5.Ujjivan SFB

कंपनी ने FY25 का गाइडेंस घटाया  

ग्रॉस लोन ग्रोथ गाइडेंस 25% से घटाकर 20% किया  

ROE गाइडेंस 22% से घटाकर 20% किया  

क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस 1.4% /1.5% से बढ़ाकर 1.7% किया 

Deposit Growth In line with Gross loan book growth 

NIM गाइडेंस 9% पे बरकरार 

6.Cipla

USFDA ने गोवा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में जांच की  

यूनिट को फॉर्म 483 के साथ 6 आपत्तियां जारी की  

10 से 21 जून तक चली USFDA की जांच 

7.Biocon

USFDA ने कंपनी की विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश) की फैसिलिटी में GMP इंस्पेक्शन किया  

इंस्पेक्शन के दौरान कंपनी को 4 observations मिले 

कंपनी इनको निर्धारित समय में एड्रेस करेगी 

8.Lupin 

कंपनी को USFDA से Somerset मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए EIR मिली 

फैसिलिटी को 7 मई से 17 मई 2024 के बीच इंस्पेक्ट किया गया  

EIR: Establishment Inspection Report 9.Garden Reach

कंपनी ने M/s Carsten Rehder Shipbuilders के साथ एग्रीमेंट किया  

4 multi-purpose vessels को बनाने के लिए एग्रीमेंट किया  

भविष्य में 4 और शिप्स बनाने की योजना है   

451.23 करोड़ का कुल कॉन्ट्रैक्ट 33 महीनो में पूरा करना है 

9.Garden Reach

कंपनी ने M/s Carsten Rehder Shipbuilders के साथ एग्रीमेंट किया  

4 multi-purpose vessels को बनाने के लिए एग्रीमेंट किया  

भविष्य में 4 और शिप्स बनाने की योजना है   

451.23 करोड़ का कुल कॉन्ट्रैक्ट 33 महीनो में पूरा करना है 

10.Bulk & Block Deals 

Axis Bank 

Morgan stanley & co bought 1.7Cr (0.55%) at Rs 1225.75/share 

Aster DM Healthcare 

Olympus Capital Aisa sold 4.5Cr (9%) shares at Rs 340/Share 

Buyers 

Morgan Stanley bought 66.67Lakh shares at Rs 340/share 

Franklin Templeton Mutual fund bought 31.57lakh shares at Rs 340/share 

Government of Singapore bought 26.27lakh shares at Rs 340/share