Top 10 Stocks: घरेलू शेयर बाजार ने पिछले कई हफ्तों से रिकॉर्ड हाई वाली तेजी देखी है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. दरअसल, आज बजट पेश होने वाला है, ऐसे में बाजार की चाल पर नजर रहेगी कि बाजार आज क्या रिस्पॉन्स दिखाता है. इस बीच खबरों, ब्लॉक डील और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं. इनमें Bajaj finance, Coforge, Jana SFB, Zensar Tech, Cyient DLM, Federal Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Coforge ~ In Line results

Revenues Up 1.8%, Adjusted profit down 1.2%

Adjusted Margins 13.6% v/s 12.8%

2.Jana SFB ~ Good results

NII Up 32%, Profit Up 90%

GNPA (QOQ)  2.62% Vs 2.11%  

AUM Up 25%

3.Zensar Tech ~ Mix results

Revenues Up 4.7%, Profit Down 8.6%

Margins 13.3% v/s 14.6%

4.Cyient DLM ~ Mix results

Revenues Up 18.8%, Profit Up 98%

Margins 7.7% v/s 9.2%

5.Federal Bank

KV Subramanian MD&CEO नियुक्त 

RBI से नियुक्ति को मंजूरी मिली 

Please note: KV Subramanian was the Joint Managing Director of Kotak Mahindra Bank Limited till April 30, 2024 

6.Allied Breweries & Distilleries ~ Recently Listed company ~ Q4 Numbers

Revenues flat @ Rs 768 cr v/s Rs 771 cr

Margins 7.4% v/s 6.4%

Profit Rs 0.57 cr v/s Loss of Rs 0.36 cr

7.Railtel

रेल मंत्रालय से ~187 Cr का ऑर्डर मिला 

वर्तमान HMIS एप्लीकेशन को उन्नत बनाएगी 

ऑर्डर की अवधि 4 साल है 

8.GE Power

NTPC GE Power Service से 348 करोड़ का आर्डर मिला  

NTPC, Vindhyachal TPS यूनिट के स्टीम टरबाइन के रेनोवेशन के लिए आर्डर मिला  

44 महीने में आर्डर पूरा करना होगा 

9.Can Fin Homes

SBI LIFE INSURANCE COMPANY bought 10 lakh (0.75%) shares at Rs 827.94 per share  

10.Greenpanel Ind

HDFC MF ने 26.42 Lk शेयर बेचे (2.15%) 

हिस्सेदारी 6.36% से घटकर 4.21% हुई 

ओपन मार्केट के जरिए 19 जुलाई को सौदा