15 जुलाई को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, नतीजों, खबरों और ब्रोकरेज कॉल के चलते दिखाएंगे एक्शन
Top 10 Stocks: आज सोमवार को भी बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं. ग्लोबल बाजारों में उछाल है, घरेलू बाजारों में FIIs और DIIs की तगड़ी खरीदारी आई है. इस बीच पहली तिमाही के नतीजों, खबरों और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी.
Top 10 Stocks: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के अंत तक रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखी थी. आज सोमवार को भी बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं. ग्लोबल बाजारों में उछाल है, घरेलू बाजारों में FIIs और DIIs की तगड़ी खरीदारी आई है. इस बीच पहली तिमाही के नतीजों, खबरों और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं. इनमें HDFC Life, Zomato, Lupin, RVNL, Alembic Pharma, Apollo Marco जैसी कंपनियां शामिल हैं.
1.HCL Tech (conso) (qoq)
better than est ~ Brokerage Raise targets HCL Tech (conso) (qoq)~better than est
Revenues Rs 28057 cr v/s Estimate 27930 cr ( Down 1.6%)
Margins 17.1% v/s 17.6% ( Est 16.9%)
Profit Up 6.8%
FY25 guidance retained at 3-5% for CC revenue growth and 18-19% for EBIT margin
Nomura On Hcl Tech (CMP 1560)
Maintain Buy , Target Raised to 1720 from 1700
Morgan Stanley On Hcl Tech (CMP 1560)
Maintain Overweight, Target Raised to 1705 from 1650
2.Avenue Supermart
In Line numbers ~ Brokerage Raise Targets
Revenues Up 18%, Profit Up 17%
Margins Flat at 8.9%
Morgan Stanley On Avenue Supermarts (CMP 4944)
Maintain Overweight, Target Raised to 5701 FROM 5123
Macquarie On Avenue Supermarts (CMP 4944)
Maintain Outperform , Target Raised to 5450 from 5150
3.IREDA ~ Good Results
NII UP 38% , PAT UP 8% ~ YoY
GNPA (QoQ) 2.19% vs 2.36%
4.5 Paisa Capital ~ Good Results
Revenues Up 20%, Profit Up 33.3%
Margins 36.5% v/s 30%
5.Bhansali Engineering ~ Mix, margins fall
Revenues Up 15.6%, Profit Up 6%
Margin 18.1% VS 19.1%
6.Oriental Hotels ~ Weak Results
Revenues Down 11.8%, Profit Down 82%
Margins 14.3% v/s 24.3%
7.Plastiblends India ~ Good Results
Revenues Up 7.6%, Profit Up 42%
Margins 7.7% v/s 6.6%
8.Zomato
स्विग्गी और जोमाटो ने प्लेटफार्म फीस में 20% की बढ़ोतरी की
प्लेटफार्म फीस `5 से बढ़ाकर `6 की
बेंगलुरु और दिल्ली में बढ़ाई गयी फीस
8.Pharma stocks in Focus
Lupin
USFDA से Dabhasa, गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को EIR मिला
8-12 अप्रैल 2024 के बीच प्लांट की जांच की गई थी
USFDA से दभासा प्लांट को कोई आपत्ति जारी नहीं हुई
Piramal Pharma
USFDA ने 10-12 जुलाई 2024 के बीच
PPDS अहमदाबाद प्लांट की PAI जांच की
PAI: Pre-Approval Inspection
जांच के बाद प्लांट को क्लीनचिट दी गई
Aurobindo Pharma
18th जुलाई को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में शेयर्स के buyback करने पर विचार किया जाएगा
10.Order Wins
RVNL
सेंट्रल रेलवे से “OHE मॉडिफिकेशन के लिए 132.59 करोड़ का ऑर्डर मिला
GE T&D
कंपनी को power grid corporation of India से 490 करोड़ का आर्डर मिला
EMS
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन से 141 करोड़ का आर्डर मिला