Top 10 Stocks: बल्क डील, बिजनेस अपडेट और खबरों वाले आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें आज आपको बड़ा एक्शन दिख सकता है. इसमें L&T Finance, Nestle India, Dr Reddy, Tata Communication, Sobha Ltd जैसी कंपनियों के नाम हैं. बल्क डील और बिजनेस अपडेट के चलते भी कई स्टॉक्स में हलचल दिखेगी. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.L&T Finance

L&T FINANCE में ब्लॉक डील 

Bain Capital 8.82 Cr शेयर बेचेगा 

Bain Capital `1530 Cr के शेयर बेच सकता है 

डील के लिए फ्लोर प्राइस ~169.17/Sh 

मार्केट प्राइस से 1% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील 

2.Nestle

Nestle India के बोर्ड ने रॉयल्टी फी पर फैसला लिया 

पेरेंट कंपनी Société des Produits Nestlé S.A को 4.5% की मौजूदा दर से ही रॉयल्टी देगी 

Please note: मौजूदा दर 4.5% से बढ़ाकर 5 साल की अवधि में आय का 5.25% करने का प्रस्ताव किया गया था 

Nestle India के 57% से अधिक शेयरधारकों ने parent कंपनी की रॉयल्टी बढ़ाने के प्रस्ताव के खिलाफ vote किया था

3.Tata Communication ~ Investor Day Highlights 

FY27 तक  

EBITDA मार्जिन 23-25% करने का लक्ष (FY24 20.2%) 

ROCE 25% से ज्यादा करेगी  (FY24 18.8%) 

डिजिटल पोर्टफोलियो 41% से बढाकर 60%+ करने का लक्ष  

4.Sobha Ltd 

राइट्स इश्यू के लिए ~1651/Sh की कीमत तय ( CMP RS 2064 ) 

CMP से 20% छूट पर कीमत तय 

राइट्स इश्यू  28 जून से 4 जुलाई तक खुला रहेगा 

Rights entitlement ratio: 6 Rights Equity Shares for every 47 

5.Adani Group stocks ( Especially Ambuja , ACC in Focus)

सीमेंट कंपनियों का अडानी ग्रुप कर सकता है अदिग्रहण 

ग्रुप करीब $3 bn का कर सकता है अदिग्रहण   

Saurashtra Cement, JP Associates ( Cement business) , Vadraj Cement ( ABG Shipyard) Penna cement , में से किसी कंपनी का का कर सकती है अदिग्रहण 

6.Dr Reddy

अमेरिका में दवा बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिला 

Dr. Reddy’s USA का Ingenus Pharmaceuticals के साथ करार 

Cyclophosphamide Injection RTD की बिक्री के लिए करार 

सब्सिडियरी मुनाफे का 50% हिस्सा Ingenus को देगी 

FY24 में अमेरिका में दवा की बिक्री ~433 Cr की रही 

7.Arvind

गुजरात, Santej प्लांट में वर्कर्स के हड़ताल पर जाने से काम प्रभावित 

हड़ताल की वजह से `180-200 Cr आय का नुकसान 

कामकाजी मुनाफे में ~60-65 Cr की कमी संभव 

कर्मचारी 6 जून से ही हड़ताल पर है 

8.Torrent Pharma 

इन्द्रद, गुजरात  मैन्युफैक्चरिंग  फैसिलिटी की USFDA ने Pre-Approval Inspection  और GMP जांच की   

फॉर्म 483 के साथ 5 आपत्तियां जारी    

USFDA की 3 जून से 12 जून के बीच जांच 

9.Sugar Companies (सूत्र )

सरकार का चीनी की MSP बढ़ाने पर विचार 

2024-25 के लिए चीनी की MSP बढ़ाने पर विचार 

चीनी की मौजूदा MSP ~31/किलो है 

चीनी मिलों की MSP ~41/किलो करने की मांग 

10.Bulk Deals

Kaya limited 

SINGULARITY EQUITY FUND (Madhu kela) bought 1.1Lakh (0.84%) shares at 1032/share 

++++

Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd 

VENTUREAST PROACTIVE FUND LLC (Public) Sold 22lakh (1.8%) shares at  Rs.280/- share 

ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND Bought 6.5lakh (0.5%) shares at Rs.280/- share