Theme Stocks: ये 4 शेयर मैन्युफैक्चरिंग के दम पर बनेंगे रिटर्न मशीन, 1 साल में 26% तक कमाई
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते मशीन हब (MACHINE HUB) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर L&T, Linde India, SKF India और GMM Pfaudler को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम मशीन हब (MACHINE HUB) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर L&T, Linde India, SKF India और GMM Pfaudler को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 26 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'MACHINE HUB' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, हम अक्सर यह बात करते हैं, कि भारत सदियों पहले सोने की चिड़िया था. भारत फिर सोने की चिड़िया बनेगा और ऐसा एक खास चीज के चलते मुमकिन होगा. और वो मैन्युफैक्चरिंग है. इसलिए आज की थीम मैन्युफैक्चरिंग स्पेस है, जो देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकता है. थीम का नाम है मशीन हब (Machine Hub). जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं. वो दमदार हैं.
सेडानी का कहना है, अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 55.3 पर रहा. सरकार की पॉलिसीज से काफी सपोर्ट मिल रहा है. इसमें मेक इन इंडिया, PLI स्कीम से मैन्युफैक्चरिंग कैपेक्स में तेजी है. प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) में इतनी क्षमता है कि वो जीडीपी का 10 फीसदी ऐड कर सकता है और 65 लाख रोजगार दिला सकता है. साथ ही 2027 तक जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग कंट्रीब्यूशन 21 फीसदी तक हो सकता है. भारत में लेबर कॉस्ट सस्ती है. इससे मैन्युफैक्चरिंग को काफी बढ़ावा मिल सकता है. सस्ती मैन्युफैक्चरिंग में भारत चीन और वियतनाम से आगे है. देश के कई राज्य मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट भी कर रहे हैं.
SID की SIP: 'मशीन हब'
L&T
लक्ष्य ₹2287
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 40%
Linde India
लक्ष्य ₹3800
रिटर्न (1 साल) 22%
एलोकेशन 20%
SKF India
लक्ष्य ₹4998
रिटर्न (1 साल) 11%
एलोकेशन 20%
GMM Pfaudler
लक्ष्य ₹2440
रिटर्न (1 साल) 26%
एलोकेशन 20%