Theme Stocks: 'रीति रिवाज' के उत्साह में चमकेंगे ये 4 क्वालिटी शेयर, अगले 1 साल में मिल सकता है 29% तक रिटर्न
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम रीति रिवाज (RITI RIWAAZ) लेकर आए हैं. इसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर Titan, Asian Paints, AB fashion और TCNS Clothing को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम रीति रिवाज (RITI RIWAAZ) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Titan, Asian Paints, AB fashion और TCNS Clothing को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 29 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'रीति रिवाज' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, फेस्टिव सीजन है, दिवाली का मौका है. दिवाली में सबसे बड़ी चीज होती है खरीदारी और इन सबको हम रीति रिवाज कहते हैं. इसलिए आज की थीम ही है 'रीति रिवाज'. ये इसलिए क्योंकि कंज्यूमर सेंटीमेंट काफी दमदार होता है. त्योहारी सीजन के दौरान हर चीज चाहें कपड़े हो या घर पर खर्च होता है. अगस्त-नवंबर में त्योहारों के दौरान देश में खपत बढ़ती है. त्योहारों पर लोग सोना, कपड़ों पर ज्यादा खर्च करते हैं. इसलिए दिवाली स्पेशल के हिसाब से आज की थीम रीति रिवाज रखी है.
SID की SIP: 'रीति रिवाज'
Titan
लक्ष्य ₹2815
रिटर्न (1 साल) 7%
एलोकेशन 30%
Asian Paints
लक्ष्य ₹3570
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 30%
TCNS Clothing
लक्ष्य ₹808
रिटर्न (1 साल) 29%
एलोकेशन 20%
AB fashion
लक्ष्य ₹358
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 20%