अमेरिकी मार्केट से कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुना ये ऑटो शेयर; डोनाल्ड ट्रंप से है कनेक्शन
डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने की खबर के बाद एक्सपर्ट का कहना है कि उनका इस घटना के बाद से उनका राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. लेकिन इस घटना से भारतीय निवेशक यूएस मार्केट से फायदा उठा सकते हैं.
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार (14 जुलाई) को जानलेवा हमला हुआ. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे और किसी शख्स ने उनपर गोली चलाई. हालांकि गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूकर निकली और उनकी जान बाल-बाल बच गई. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने पर अमेरिकी मार्केट कैसा रिएक्ट करेंगे, इस पर सबकी नजर है. डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने की खबर के बाद एक्सपर्ट का कहना है कि उनका इस घटना के बाद से उनका राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. लेकिन इस घटना से भारतीय निवेशक यूएस मार्केट से फायदा उठा सकते हैं.
Tesla का स्टॉक खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि भारतीय निवेशक यूएस मार्केट में एक ऐसा स्टॉक खरीद सकते हैं, जिसमें इस घटना के बाद एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि यूएस मार्केट में अगर कोई शेयर खरीदना है तो टेस्ला का शेयर खरीद सकते हैं.
Tesla बनेगा US का Adani Stock?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 15, 2024
ट्रंप के जीतने से Tesla को कैसे फायदा?
ट्रंप का जीतना भारत के लिए क्यों अच्छा?
जानिए @anilsinghvi_ से #StockMarket #Trading #Tesla #TeslaStock #AdaniStock #USMarket pic.twitter.com/wU0TRg0V44
US का अडानी स्टॉक है टेस्ला
ये सलाह भारतीय निवेशकों के लिए है. अनिल सिंघवी ने कहा कि एक तरह से टेस्ला को अमेरिका का अडानी स्टॉक कह सकते हैं. उन्होंने बताया कि एलॉन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी हैं और जितनी डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी, उतना ही टेस्ला के स्टॉक बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
भारतीय निवेशकों के पास मौका
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अनिल सिंघवी ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि चुनाव से पहले टेस्ला का स्टॉक रैली दिखा दे. अनिल सिंघवी ने कहा कि जितनी डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी, उतना ही ये शेयर बढ़िया परफॉर्म कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय निवेशक अगर यूएस मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो इस शेयर को खरीद सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप अगर जीतते हैं तो इससे भारत को फायदा मिलेगा, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति सॉफ्ट स्टैंड है.
01:31 PM IST