मार्केट गुरु Anil Singhvi ने चुना Tata Group Stock, कहा - रिजल्ट सीजन में दिखेगा मूव
मार्केट गुरु ने कहा कि TCS को ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके 3620 रुपए का ऑप्शन कॉल खरीदें, जोकि 75 रुपए के पास है. इसके लिए 60 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. इसके लिए 95 और 105 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते इन दिनों तेजी है. बाजार की इस तेजी में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अगले हफ्ते के ट्रेड के लिए टाटा ग्रुप का दिग्गज शेयर पिक किया है. देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS को वायदा बाजार में खरीदारी की राय दी है. कंपनी अगले हफ्ते दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी करने वाली है. उन्होंने शेयर में खरीदारी के ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी बताए हैं.
TCS: फ्यूचर में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि TCS Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर 3610 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर पर 3583 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं, जोकि 6 अक्टूबर का दिन का सबसे निचला लेवल है. इंट्राडे के लिए 3633 रुपए का अपसाइड टारगेट है. साथ ही मीडियम टारगेट 3660, 3710 और 3770 रुपए का है, जोकि बुधवार को टच कर सकता है.
TCS: ऑप्शन ट्रेड में बनेगा पैसा
मार्केट गुरु ने कहा कि TCS को ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके 3620 रुपए का ऑप्शन कॉल खरीदें, जोकि 75 रुपए के पास है. इसके लिए 60 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. इसके लिए 95 और 105 रुपए का अपसाइड टारगेट है. साथ ही 125 और 155 रुपए का बड़ा टारगेट भी है. उन्होंने कहा कि फ्यूचर और ऑप्शन में 4-4 टारगेट देने की बड़ी वजह रिजल्ट सीजन है, जिसमें बड़े मूव देखने को मिल सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
TCS Stocks to buy, Anil Singhvi on TCS share, TCS share latest update, TCS share return, TCS share price, TCS share, TCS business, TCS results, TCS, Brokerage on TCS share, Experts on TCS share, TCS share next target, IT Stocks to buy, Stocks to buy, Stock Market, Share Bazar, Anil Singhvi Stock Tips, Anil Singhvi, Zee Business Hindi,
03:12 PM IST