Stocks in News: बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी की तेजी रही. Tata Motors में सबसे ज्यादा 8.5 फीसदी की तेजी रही.  Airtel में करीब 5 फीसदी की गिरावट रही. बाजार बंद होने के बाद कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे आए. आज से दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यानी WEF की बैठक शुरू हो रही है. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. 

Wipro, L&T Finance का रिजल्ट कैसा रहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजल्ट की बात करें तो Wipro ने दिसंबर तिमाही के लिए जो रिजल्ट जारी की है, वह अनुमान के मुताबिक है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की तेजी रही और यह 3053 करोड़ रहा. इनकम में 3.1 फीसदी की तेजी रही. मार्जिन तिमाही आधार पर 14 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी रहा. L&T फाइनेंस होल्डिंग की बात करें तो NII में 24 फीसदी की तेजी रही. ग्रॉस NPA बढ़कर 4.21 फीसदी पर पहुंच गया. नेट NPA 1.85 फीसदी है.

रिजल्ट के बाद HDFC Bank, D Mart पर रखें नजर

HDFC Bank का रिजल्ट शानदार है.  नेट इंटरेस्ट इनकम में 24.6 फीसदी की तेजी है. D Mart की बात करें तो इनकम में 25.5 फीसदी की तेजी है और यह 11569 करोड़ रही. मार्जिन 9.4 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी पर आ गई है. आदित्य बिड़ला मनी की इनकम में 10.8 फीसदी की तेजी आई और जस्ट डायल की इनकम में 39 फीसदी की तेजी रही. जस्ट डायल का मार्जिन 3.5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी पर पहुंच गया है. आज फेडरल बैंक के रिजल्ट आएंगे.

आज TCS के डिविडेंड का एक्स-डेट 

आज TCS के डिविडेंड का एक्स-डेट है.  कंपनी ने 75 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. Tata Motors पर नजर रखें. Piramal Pharma पर नजर रखें, क्योंकि US FDA ने 2 आपत्तियां जाहिर की हैं. इसके अलावा Lupin, Dr Reddy पर नजर रखें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें