Tata Motors: ₹513 तक जाएगा टाटा ग्रुप का ये ऑटो शेयर, JLR के मेगा EV प्लान पर ब्रोकरेज बुलिश
Tata Motors: जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने UK की Halewood प्लांट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में बदलने का ऐला किया है. इसके लिए कंपनी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
Tata Motors का शेयर कमजोर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह है शेयर से जुड़ी पॉजिटिव खबर. दरअसल, JLR के मेगा प्लान से शेयर में एक्शन देखने को मिल रहा है. टाटा ग्रुप की कंपनी जैगुआर एंड लैंड रोवर्स (JLR) ब्रिटेन के Halewood प्लांट को पूरी तरह इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए बड़ा निवेश करेगा. इसके तहत अगले 5 साल में 1.5 लाख करोड़ रुपए (£1500 Cr) का निवेश होगा. खबर के बाद टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज ने बुलिश रेटिंग दी है. ऐसे में अगर Tata Motors के शेयर में निवेश की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी जान लीजिए...
टाटा मोटर्स का शेयर उछलेगा
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस BoFA Sec ने Tata Motors के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 475 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक Electric RR के पहले मॉडल की बुकिंग CY23 के अंत शुरू हो जाएगी. साथ ही FY25 तक कंपनी का टारगेट नेट कैश पॉजिटिव होने का है. इसे शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
मजबूत गाइडेंस पर ब्रोकरेज को भरोसा
Morgan Stanley ने Tata Motors के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 513 रुपए का टारगेट भी दिया है. Macquarie ने Tata Motors पर आउटपरफॉर्म की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 511 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक JLR की योजना अगले 2 साल में 3EVs को लॉन्च करने की है. साथ ही मैनेजमेंट ने fy24 के लिए £2.5bn के कैपेक्स का गाइडेंस दिया है. इस FY26 के लिए बढ़ाकर £3bn कर दिया है. साथ ही FY26 तक EBIT मार्जिन डबल डिजिट होने की उम्मीद है.
JLR का मेगा EVs प्लान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने UK की Halewood प्लांट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में बदलने का ऐला किया है. इसके लिए कंपनी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी. यह निवेश प्लांट में मॉडर्न लग्जरी इलेक्ट्रिक फर्स्ट फ्यूचर को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इसके तहत नए हाउस ऑफ ब्रांड्स के साथ मॉडर्न लक्ज़री विज़न को डिलीवर करने पर फोकस रहेगा.
कंपनी नेक्ट जेनरेशन mid-size SUVs की बनावट को पूरी इलेक्ट्रिक करेगी. इसके अलावा कैसल ब्रोमविच में JLR की स्टैम्पिंग फैसिलिटीज का विस्तार किया जाएगा. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का टारगेट FY25 तक नेट कैश पॉजिटिव और 2026 तक 10% से ज्यादा EBIT है.
2018 में JLR ने लॉन्च की थी EV
बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल 2018 में लॉन्च की थी, जिसका नाम है I-Pace. लेकिन इसके बाद से कंपनी ने जीरो एमिशन मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है. 2025 में कंपनी ने ऑल न्यू इलेक्ट्रिक Range Rover SUV को लॉन्च करने का ऐलान किया था.
04:48 PM IST