Tata Group के इस स्टॉक में तगड़ी कमाई का मौका! सिर्फ 1 साल में 31% रिटर्न के लिए Buy की सलाह, चेक करें टारगेट
Tata Group Stock: नतीजों के बाद इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Managment) ने Voltas पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से 36 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Voltas टाटा ग्रुप की एयर कंडीशनिंग और एंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है.
Voltas टाटा ग्रुप की एयर कंडीशनिंग और एंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की एयर कंडीशनिंग और एंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोल्टास (Voltas) के स्टॉक में शुक्रवार को करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. नतीजों के बाद से बीते 3 करोबारी सेशन में स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वोल्टास ने मंगलवार (1 नवंबर) को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. वोल्टास का दूसरी तिमाही (Q2FY23) में करीब 6 करोड़ का नेट लॉस हुआ है. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 4.7 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) ने वोल्टास पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. रिसर्च फर्म का कहना है कि कंपनी के लिए चैलेजिंग समय है और आगे ग्रोथ स्थिर रहने की उम्मीद है. इस साल अब तक शेयर में करीब 32 फीसदी की गिरावट है.
Voltas: 31% उछल सकता है शेयर
इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा ने वोल्टास के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 1,130 रुपये दिया है. 3 नंवबर 2022 को स्टॉक 861 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 31 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 32 फीसदी की गिरावट है. रिकॉर्ड हाई से यह स्टॉक करीब 36 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है. NSE पर वोल्टास ने 7 अप्रैल 2022 को 52 हफ्ते के हाई (1,347.65 रुपये) बनाया था.
Voltas: क्या है ब्रोकरेज की राय
नुवामा वेल्थ का कहना है कि वोल्टास की सेल्स उम्मीद के मुताबिक रही है. कूलिंग सेगमेंट में ग्रोथ अच्छी रही है. लेकिन EBITDA अनुमान से कमजोर रहा. इन्वेंटरी कॉस्ट ज्यादा रहने और कॉम्पीटिशन बढ़ने से एबिटडा मार्जिन पर दबाव रहा. तीन साल के CAGR पर देखें, तो पहली छमाही में कूलिंग में 12 फीसदी की अच्छी ग्रोथ रही है. कंपनी मैनेजमेंट ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद मार्जिन और मार्केट शेयर के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए लेंडिंग में कुछ राहत रखी है. UCP सेगमेंट (यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स) के लिए हाई सिंगल डिजिट मार्जिन रखा है. ब्रोकरेज ने FY23/24E अर्निंग्स अनुमान में 7%/5% कटौती की है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST