Indian Hotels के शेयर में किया है निवेश? ब्रोकरेज ने डाउनग्रेड की रेटिंग, देख लें नया टारगेट
Tata Group Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इंडियन होटल्स पर रेटिंग डाउनग्रेड की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी घटाया है. इस तिमाही के दौरान इंडियन होटल्स मुनाफे में लौट आई है.
Tata Group की कंपनी इंडियन होटल्स सितंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में लौट आई है.
Tata Group की कंपनी इंडियन होटल्स सितंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में लौट आई है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) ने दूसरी तिमाही (Q2FY23) रिजल्ट्स के बाद स्टॉक में दबाव देखा जा रहा है. कंपनी ने शनिवार (12 नवंबर 2022) को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए. इंडियन होटल्स को 121.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 120.58 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. नतीजों के बाद से सोमवार (14 नवंबर) को स्टॉक में करीब एक फीसदी की गिरावट देखी गई. ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इंडियन होटल्स पर रेटिंग डाउनग्रेड की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी घटाया है.
JP Morgan on India Hotels
Tata Group के शेयर इंडियन होटल्स पर जेपी मॉर्गन ने रेटिंग 'ओवरवेट' से डाउनग्रेड कर 'न्यूट्रल' कर दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 315 रुपये से घटाकर 310 रुपये कर दिया है. 14 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 1.06 फीसदी टूटकर 312 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में भारत G20 की मेजबानी करेगा. इससे इंडस्ट्री की सप्लाई बाधित होगी. लग्जरी कंपनियों का इसका फायदा होगा. रेवेन्यू पर एवलेबल रूम्स (RevPAR) ग्रोथ 12 फीसदी रहने का अनुमान है.
India Hotels: इस साल 70% तक रिटर्न
इंडियन होटल्स के शेयर में 2022 में अब तक करीब 70 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. वहीं, पिछले एक साल का रिटर्न करीब 45 फीसदी रहा है. हालांकि, बीते पांच साल में यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. पांच साल में इस होटल स्टॉक में करीब 188 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 11 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक ने 11 नवंबर 2022 को 349 का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Tata Group की कंपनी इंडियन होटल्स सितंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में लौट आई है. कंपनी को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 121.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जबकि, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 120.58 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी की सेल्स 69.23% बढ़कर 1232.61 करोड़ रुपये हो गई. जो पिछले साल इसी तिमाही में 728.37 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही में कंपनी का EBITDA भी 230% YoY बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:10 PM IST