Tata Group की कंपनी के स्टॉक ने छुआ नया हाई, सुबह-सुबह नतीजे आए तो 11% चढ़ गया शेयर
Voltas Share Price: Voltas Limited ने सोमवार (12 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई है. स्टॉक 11% चढ़कर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है.
Voltas Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas Limited ने सोमवार (12 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई है. स्टॉक 11% चढ़कर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है. स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में 1567 रुपये प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड हाई पर गया था. 52 हफ्तों का ऊंचाई छूने के बाद शेयर 11:15 के आसपास 8% की तेजी के साथ 1548 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. दरअसल, इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना हुआ है, नतीजे अच्छे होने के कारण शेयर में अच्छी तेजी आई है.
Voltas का मुनाफा हुआ दोगुना
एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइड वोल्टास लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 335 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में शुद्ध लाभ 129.42 करोड़ रुपये था.
टाटा समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली तिमाही में उसने एसी की 10 लाख इकाई की बिक्री रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. इस तिमाही में उसकी कुल आय 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है.इस तिमाही में वोल्टास की परिचालन आय 46.46 प्रतिशत बढ़ी. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,359.86 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल-जून तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 41.44 प्रतिशत बढ़कर 4,520.40 करोड़ रुपये हो गया. वोल्टास की कुल आय 45.81 प्रतिशत बढ़कर 5,001.27 करोड़ रुपये रही.
Voltas Share Price History
Voltas के शेयरों में अच्छी तेजी के बीच इसके शेयरों के प्रदर्शन भी देख लेते हैं. पिछले 5 दिनों में शेयर 4% की तेजी पर है. वहीं, 1 महीने में इसमें डेढ़ पर्सेंट की ही तेजी दिखी है. लेकिन वहीं, 6 महीने में ही स्टॉक 44% चढ़ चुका है. वहीं, इस साल अभी तक स्टॉक 58% चढ़ा है. 1 साल में इस शेयर ने 87% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में ये शेर 157% चढ़ा है.
11:42 AM IST