जोरदार तेजी को तैयार Tata Group का मल्टीबैगर, ब्रोकरेज बुलिश; तगड़ी कमाई के लिए नोट करें BUY का नया टारगेट
Tata Group Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने ट्रेंट के दमदार बिजनेस ग्रोथ आउटलुक के दम पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर रिटेल स्टॉक ट्रेंट लिमिटेड (Trent) एक बार फिर जरबदस्त रैली को तैयार नजर आ रहा है. बीते 6 महीने में ही निवेशकों के पैसे डबल कर चुका स्टॉक अभी भी आकर्षक बना हुआ है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने ट्रेंट के दमदार बिजनेस ग्रोथ आउटलुक के दम पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बीते एक साल में इस स्टॉक में 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
Trent पर ₹9250 अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस सिटी ने ट्रेंट पर BUY के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 9250 रुपये रखा है. 25 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 7615 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक के आगे करीब 21 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. इस स्टॉक में बीते कुछ सेशन में जबरदस्त अपट्रेंड देखा जा रहा है. बीते 4 सेशन से शेयर ने लगातार नया हाई बनाया है.
Trent ने कराई मल्टीबैगर कमाई
टाटा ग्रुप का यह रिटेल शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में इस शेयर में 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 2024 में अब तक यह शेयर 155 फीसदी उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में इस शेयर ने करीब 100 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर में अपट्रेंड है. बीते 4 सेशन में शेयर ने लगातार नया 52 वीक हाई बनाया है.
Trent: क्या है सिटी की कमेंट्री
TRENDING NOW
सिटी का कहना है, कंपनी को सिंगल फॉर्मेट से अब मल्टी फॉर्मेट और मल्टी कैटेगरी से फायदा होगा. पहले सिर्फ वेस्टिड था. अब zudio, स्टार, Samoh, Utsa से फायदा आता दिख रहा है. फैशन, पर्सनल केयर, ग्रॉसरी लाइफस्टाइल का कारोबार अच्छा कर रहा है. मल्टी फॉर्मेट से आय पिछले 5 साल में 36% से सालाना आधार से बढ़ी है. इंडस्ट्री लीडिंग परफॉरमेंस का अनुमान है. rev/EBITDA/PAT में FY24-27 में CAGRs 41/44/56% का अनुमान है.
ब्रोकरेज का कहना है, आर्गेनिक ग्रोथ से फायदा होगा. सप्लाई चैन को कंपनी ने लीवरेज किया. स्टार बाजार के टर्नअराउंड से बेहतर टर्नअराउंड की उम्मीद है. इंडिया कंज्यूमर discretionary और रिटेल में टॉप पिक है. पैन एशिया हाई कन्विक्शन फोकस लिस्ट में टॉप पिक है. जुडिओ में स्लोडाउन एक रिस्क है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:57 AM IST