Tata Communications: 26% की छलांग लगा सकता है शेयर; 5 साल में ₹1 लाख के बना चुका है ₹3 लाख, देखें टारगेट
Tata Communications Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन के चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Communications Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंंस के चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस में कटौती की है. टाटा कम्युनिकेशंस को जनवरी-मार्च 2023 के दौरान मुनाफा करीब 11 फीसदी घटा है. जबकि रेवेन्यू और ऑपरेशनल प्रॉफिट में इजाफा हुआ है. सीएलएसए का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट का फोकस डाटा बिजनेस पर है, जिससे आगे भी डाटा रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट रहने की उम्मीद है. टाटा कम्युनिकेशंस निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. 5 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें, स्टॉक ने करीब 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. Tata Communications राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है.
Tata Communications: 26% उछल सकता है शेयर
CLSA ने टाटा कम्युनिकेशंस पर खरीदारकी सलाह बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 1646 रुपये से घटाकर 1550 रुपये कर दिया है. 20 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1232 रुपये रहा. इस तरह मौजूदा भाव से सटॉक में आगे करीब 26 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
टाटा कम्युनिकेशंस एक मल्टीबैगर शेयर है. बीते पांच साल में शेयर का रिटर्न करीब 220 फीसदी है. यानी, अगर 5 साल पहले किसी ने 1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 3.20 लाख हो. 27 अप्रैल 2018 के शेयर का भाव 385.38 था. इस साल अब तक शेयर करीब 7-8 फीसदी टूट चुका है. टाटा कम्युनिकेशंस शेयर बाजार की निवेशक रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हिस्सा है. उनकी कंपनी में 1.8 फीसदी होल्डिंग है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में यह शेयर लंबे समय से है.
Tata Communications: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CLSA का कहना है कि चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का बिजनेस रेवेन्यू 11 फीसदी (YoY) बढ़ा है, लेकिन Ebitda अनुमान से कम रहा. स्टॉफ लागत बढ़ने का असर कंपनी के अर्निंग्स पर देखा गया. मैनेजमेंट का फोकस डाटा बिजनेस पर है. इससे रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट बनी हुई है. FY23 में कंपनी ने 2540 करोड़ का कैश जेनरेट किया, जो कि सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ा है.
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, Q4 में टाटा कम्युनिकेशंस का प्रॉफिट 10.7 फीसदी की गिरावट के सात 326 करोड़ रुपये रहा.रेवेन्यू 7.2 फीसदी उछाल के साथ 4568 करोड़ हो गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1034 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 24.5 फीसदी से घटकर 22.6 फीसदी पर आ गया.
वहीं, कंपनी ने प्रति शेयर 210 फीसदी यानी 21 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने इससे पहले जून 2022 में 20.70 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस तरह डिविडेंड की कुल राशि 41.70 रुपये हो जाती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:05 PM IST