46 रुपये के Power Stock में लगा अपर सर्किट, बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद 5% उछल गया शेयर
Suzlon Share Price: ऑर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में करीब 5 पर्सेंट का तेज उछाल आया. स्टॉक दोपहर 01:30 के आसपास 4.77% की तेजी लेकर 46.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कारोबार की शुरुआत में ये 44 रुपये पर खुला था.
Suzlon Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी Suzlon Group के स्टॉक में बुधवार को अपर सर्किट लग गया है. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में करीब 5 पर्सेंट का तेज उछाल आया. स्टॉक दोपहर 01:30 के आसपास 4.77% की तेजी लेकर 46.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कारोबार की शुरुआत में ये 44 रुपये पर खुला था.
Suzlon को Juniper Green से मिला ऑर्डर
Suzlon ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे Juniper Green Energy से 402 मेगावाट पवन ऊर्जा का नया ऑर्डर मिला है. जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने कंपनी को 402 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए नए ठेके दिए हैं. कंपनी राजस्थान के फतेहगढ़ में दो परियोजनाओं पर काम करेगी.
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि राजस्थान के फतेहगढ़ में सुजलॉन जूनिपर ग्रीन की ओर से प्रस्तावित साइट पर दोनों परियोजनाओं के लिए हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और तीन मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) खड़ा करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा, ‘‘ जुनिपर ग्रीन एनर्जी हमारी पुरानी ग्राहक है. हम उनके साथ फिर से साझेदारी करके खुश हैं. यह ठेका हमें राजस्थान में विस्तार करने में मदद करेगा.’ जुनिपर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश मनसुखानी ने कहा, ‘‘सुजलॉन की बेजोड़ प्रौद्योगिकी और व्यापक ईपीसी क्षमताएं हमें लागत प्रभावी, भारत में निर्मित नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के जरिए एक टिकाऊ भारत के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण को पूरा करने में मदद करती हैं.’’
5 दिनों में दौड़ा Suzlon Stock
अगर सुजलॉन के स्टॉक पर नजर डालें तो पिछले पांच कारोबारी सत्रों में स्टॉक में अच्छी तेजी नजर आई है. स्टॉक 15 मई को 40 रुपये पर था और अब 14 पर्सेंट से ज्यादा तेजी के साथ 46 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 1 महीने में इसमें करीब 13 पर्सेंट दर्ज हुई है. वहीं, 6 महीनों में इसने 23 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखी है.
01:52 PM IST