L&T, ICICI Bank, Cipla समेत शुगर और सीमेंट स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में एक्शन दिखाने के लिए हैं तैयार
Stocks To Watch: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही. प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर रडार पर हैं.
Stocks To Watch: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही. प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर रडार पर हैं. इसमें शुगर, सीमेंट सेक्टर के शेयरों समेत L&T, TVS Supply Chain, Torrent Pharma, Cipla और अन्य शेयर शामिल हैं. बाजार खुलते ही इन शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
1.L&T Finance
ब्लॉक डील के जरिये Bain Capital 2.62% हिस्सा आज बेच सकता है
Floor price Rs 129.72/sh, जो CMP 130 से 0.6% discount पर
डील साइज Rs 850 Cr
2.L&T
बायबैक का भाव `3000 से बढ़ाकर `3200 किया
अब 3.33 करोड़ शेयरों की जगह 3.12 करोड़ शेयरों का होगा बायबैक
3.Sugar Stocks in Focus
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीनी पर सख्ती की तैयारी
सरकार ने सभी शुगर कंपनियों से माँगा बिक्री का पूरा डाटा
स्टॉक की पूरी जानकारी के लिए सभी डीलर, स्टॉकिस्ट, होलसेलर, बिग चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स की मांगी डिटेल्स
12 सितंबर तक देनी होगी सारी जानकारी
4.TORRENT POWER LTD / Torrent Pharma / Cipla in Focus
मीडिया रिपोर्ट पर कंपनी की सफाई
कंपनी ने प्रमोटर द्वारा शेयर गिरवी रखने की योजना से इनकार किया
कंपनी में प्रमोटर के शेयरों पर कोई गिरवी रखने की कोई योजना विचाराधीन नहीं है
5.ICICI Bank
संदीप बख्शी को दोबारा MD&CEO नियुक्त करने को मंजूरी
MD&CEO नियुक्त करने के लिए RBI ने दी मंजूरी
4 अक्टूबर से नियुक्ति प्रभावी होगी
6.Shyam Metaliks
आज Retail के लिए खुला OFS
OFS के लिए ~414/Sh का फ्लोर प्राइस तय
नॉन-रिटेल का हिस्सा 442% भरा
OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के विकल्प का इस्तेमाल करेगी
7.TVS Supply Chain
Loss of Rs 65 cr v/s Loss of Rs 4 cr
Exceptional loss of 23 Cr in this Quarter
Revenues Down 12%, Margins Up to 7% v/s 6%
8.Rishab Instrument
BANDHAN MUTUAL FUND A/C SMALL AND MIDCAP EQUITY SME FUND bought 2.76 lakh shares at 451.29 per share NIPPON INDIA MUTUAL FUND bought 10 lakh shares at 457.09 per share
QUANT MUTUAL FUND bought 4 lakh shares at 462.23 per share
9.KNR Construction
HDFC MUTUAL FUND bought 15.50 lakh shares at 273.52 per share
10.Cement Stocks in focus
Nomura Says another price hike in east India from 11th September
Cement priced hiked by Rs 35/bag
This comes after Rs 35/bag hike announced in first week of Sept.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST