ये 3 शेयर 10 दिन में कराएंगे शानदार मुनाफा; फटाफट नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: Stock Picks for 10 Days: ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने पोजिशन पिक्स में 3 शेयर लिए हैं. इनमें 10 दिन के नजरिए से खरीदारी करनी है.
HDFC Securities Positional picks
HDFC Securities Positional picks
Stocks to Buy: Stock Picks for 10 Days: शेयर बाजार में रैली के बीच शॉर्ट टर्म में मार्केट से मुनाफा का अच्छा मौका बन रहा है. चुनिंदा शेयरों में निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए पोजिशन ले सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने पोजिशन पिक्स में 3 शेयर लिए हैं. इनमें 10 दिन के नजरिए से खरीदारी करनी है. इन स्टॉक्स में त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) शामिल हैं.
Triveni Engineering: टारगेट, स्टॉपलॉस
HDFC सिक्युरिटीज ने Triveni Engineering पर खरीदारी की सलाह दी है. 10 दिन के नजरिए से टारगेट 347 है. स्टॉक में 308 का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर 330 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 5-6 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Central Bank of India: टारगेट, स्टॉपलॉस
HDFC सिक्युरिटीज ने Central Bank of India पर खरीदारी की सलाह दी है. 10 दिन के नजरिए से टारगेट 66.25 है. स्टॉक में 59.4 का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर 63.40 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 4-5 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Power Mech Projects: टारगेट, स्टॉपलॉस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
HDFC सिक्युरिटीज ने Power Mech Projects पर खरीदारी की सलाह दी है. 10 दिन के नजरिए से टारगेट 5650 है. स्टॉक में 4950 का स्टॉपलॉस रखना है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर 5250 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 7-8 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
08:27 AM IST