Stocks to Buy: 3 मिडकैप स्टॉक खरीदने का बढ़िया मौका, एक्सपर्ट ने पिक किए दमदार शेयर; ये रहे TGT-SL
Stocks to Buy: शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से दमदार तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से दमदार तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसी सेक्टर से मार्केट एक्सपर्ट ने 3 दमदार स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Capacite Infraprojects, Route Mobile और Triveni Turbine को पिक किया है. इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए चुना गया है.
टर्बाइन बनाने वाली कंपनी का शेयर पसंद
विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए Triveni Turbine के शेयर को पिक किया है, जोकि 403 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का प्रमुख कारोबार पावर इक्विपमेंट और सॉल्युशंस प्रोवाइड कराने की है. साथ ही शुगर, सीमेंट, टेक्सटाइल, केमिकल, ऑयल एंड गैस और डिफेंस सेक्टर के लिए टर्बाइन बनाती है. कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 1600 करोड़ रुपए का है.
Triveni Turbine की मौजूदगी 70 से ज्यादा देशों में है. कंपनी का मुख्य फोकस नॉर्थ अमेरिका और साउथ-ईस्ट एशिया में है. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी दमदार रहा, जिसमें कंपनी को 60 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 500 रुपए का टारगेट है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Capacite Infraprojects
Positional Term- Route Mobile
Long Term- Triveni Turbine@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StockToBuy pic.twitter.com/ZQ06m8fHPO
रूट मोबाइल में खरीदारी की सलाह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Route Mobile में खरीदारी की राय है. शेयर 1572 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 1650 रुपए का है, जबकि 1540 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. कंपनी का कारोबार क्लाउड कम्यूनिकेशन प्रोवाइड करने का है.
शॉर्ट टर्म के लिए दमदार पिक
विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए Capacite Infraprojects के शेयर को पिक किया है. शेयर 242 रुपए के आसपास है. इंफ्रा सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में शॉर्ट टर्म में एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 265 रुपए और स्टॉपलॉस 235 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:54 PM IST