Vedanta Share पर ब्रोकरेज हुआ सुपर बुलिश, 40% के बंपर रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट
Vedanta Share Price Target: सक्सेसफुल डेट री-स्ट्रक्चरिंग के बाद ब्रोकरेज वेदांता लिमिटेड को लेकर सुपर बुलिश है और रेटिंग को अपग्रेड किया है. 40 फीसदी के दमदार रिटर्न के लिए बड़ा टारगेट दिया गया है.
Vedanta Share Price Target: बुधवार को आखिरी कारोबारी घंटे में वेदांता के शेयर में एक्शन दिखा और आखिरकार यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 267 रुपए (Vedanta Share Price Today) पर बंद हुआ. दरअसल, घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने डेट री-स्ट्रक्चरिंग शानदार तरीके से किया है, जिसके कारण कंपनी को 2 साल का समय मिल गया है. इससे पहले मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज की कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग रेटिंग घटाई थी.
Vedanta Share में क्यों BUY की सलाह?
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेदांता लिमिटेड ने पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज में अपना डेट री-स्ट्रक्चरिंग शानदार तरीके से किया है. इसके कारण कंपनी को दो साल का समय मिल गया है. इस दौरान कंपनी एल्युमीनियम और जिंक बिजनेस के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर कर पाएगी. इसके अलावा स्टील और आयरन असेट्स का मॉनेटाइजेशन भी सक्सेसफुल तरीके से संभव हो पाएगा. इन उपायों के कारण कंपनी का कैशफ्लो बढ़ेगा जिसके कई बड़े फायदे होंगे.
Vedanta Share Price Target
कंपनी ने अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल को सेपरेट कंपनी बनाने का भी फैसला किया है. कई बड़े असेट्स का मॉनेटाइजेशन किया जाएगा. डेट-रीस्ट्रक्चरिंग के कारण कैशफ्लो बेहतर होगा, जिसके मार्जिन्स में सुधार आएंगे. ये तमाम फैक्टर्स के कारण वैल्यु अनलॉकिंग होगी. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को 265 रुपए से बढ़ाकर 362 रुपए कर दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 40 फीसदी ज्यादा है. रेटिंग को HOLD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है.
असेट मॉनेटाइजेशन से मिलेंगे हजारों करोड़ रुपए
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वेदांता लिमिटेड स्टील और आयरन ओर असेट्स के मॉनेटाइजेशन से 12100 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है. इसका इस्तेमाल कर्ज कम करने और कैपेक्स में होगा. एल्युमीनियम और जिंक बिजनेस का कैपेक्स FY25 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. FY26 की दूसरी छमाही में यहां से 1 बिलियन डॉलर सालाना रेवेन्यू आएगा. इससे भी कैशफ्लो को मदद मिलेगी.
FY24 में Vedanta 50 रुपए का डिविडेंड देने की उम्मीद
इन उपायों के कारण कंपनी और ज्यादा डिविडेंड दे पाएगी जिससे वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के कर्ज का ज्यादा भुगतान होगा. FY27 से वेदांता रिसोर्स को ज्यादा कर्च चुका पाने में वेदांता लिमिटेड सक्षम हो पाएगी. ब्रोकरेज का मानना है कि FY25 और FY26 में वेदांता लिमिटेड प्रति शेयर 50 रुपए और 40 रुपए का डिविडेंड देगी. डिविडेंड यील्ड 15% रहने की उम्मीद है. FY24 में कंपनी 50 रुपए का डिविडेंड दे सकती है.
Vedanta Share Price History
वेदांता लिमिटेड का शेयर 267 रुपए पर है. इसका 52 वीक हाई 340 रुपए और लो 208 रुपए है. ऑल टाइम हाई 495 रुपए का है. 2023 में इस स्टॉक ने 340 रुपए का हाई और 208 रुपए का लो बनाया था. एक महीने में इस स्टॉक में 9 फीसदी और तीन महीने में 20 फीसदी का उछाल आया है. एक साल का रिटर्न माइनस 15 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:11 PM IST