Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. रिटेल निवेशकों का भरोसा और पॉजिटिव ग्लोबल ट्रिगर से प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर पहुंच गए हैं. इसमें मिडकैप सेक्टर भी शामिल है, जोकि रिकॉर्ड रैली का हिस्सा है. मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने इस सेक्टर के दमदार फंडामेंटल वाले 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है. 

RCF 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए फर्टिलाइजर सेक्टर से RCF में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर डेली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम फार्मेशन बनाते हुए दिख रहा है. ऐसे में शेयर के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 190 और 210 रुपए का है. शेयर को गिरावट में भी खरीदने की सलाह है. इसके लिए 105 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की राय है.

Sunteck Realty

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर रियल एस्टेट सेक्टर Sunteck Realty के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर में वीकली चार्ट पर दिसंबर के स्विंग हाई पर ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि शेयर में एक हायर हाई लो फॉर्मेशन बना हुआ है. ऐसे में शेयर में एक सस्टेन बायिंग एक्शन बनते हुए दिख रहा है. इसलिए शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर में 515 से 530 रुपए का पोजीशनल टारगेट है. इसके लिए 395 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. 

Varroc Engineering

राजेश पालविया ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए Varroc Engineering में खरीदारी करें. शेयर मौजूदा स्तरों से दमदार एक्शन के लिए तैयार है. शेयर के लिए 540 से 560 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर पर 440 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की सलाह है.    

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)