Stocks to Buy: शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जारी बिकवाली का दौर सोमवार को थम गया है. निफ्टी करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ 18400 के अहम स्तरों के पार कारोबार कर रहा है. बाजार में लौटी चमक के साथ अगर पोर्टफोलियो भी चमकना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने आपके लिए दो तगड़े क्वालिटी स्टॉक्स दिए हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के मुताबिक निवेशकों को Tamilnadu Newsprint और NOCIL के शेयरों पर दांव लगाने की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.

पेपर सेक्टर का ये स्टॉक पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने पहला शेयर पेपर सेक्टर से चुना है, जिसका नाम है तमिलनाडु न्यूजप्रिंट (TNPL). शेयर का भाव 260 रुपए के करीब पहुंच गया है. आज पूरे पेपर सेक्टर में तेजी का माहौल है, क्योंकि पूरा सेक्टर फोकस में है. TNPL भी फंडामेंटल के लिहाज से काफी मजबूत है. 

सितंबर तिमाही में TNPL का दमदार प्रदर्शन

कंपनी पेपर और पेपरबोट के साथ-साथ सीमेंट और पावर का भी कारोबार करती है. हाल ही में कंपनी ने एक पल्प मिल भी शुरू किया है, जिससे प्रॉफिट मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकती है. कंपनी का प्रदर्शन पिछली दो से तीन तिमाहियों में अच्छी रही है. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 111 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4 करोड़ रुपए रही था.  

TNPL छुएगा ₹275 का लेवल

उन्होंने कहा कि पेपर सेक्टर में एक बार फिर तेजी का दौर जल्द देखने मिल सकता है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सेक्टर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 275 रुपए का और स्टॉप लॉस 250 रुपए होगा. 

रबर केमिकल बनाने वाली कंपनी पसंद

विकास सेठी ने दूसरा शेयर NOCIL चुना है. शेयर का भाव 240 रुपए के करीब है. रबर केमिकल बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार है. यह मोफत लाल ग्रुप की कंपनी है. इस कंपनी का प्रोडक्ट्स टायर इंडस्ट्री, फुटवीयर, ग्लव्स के साथ-साथ इंडस्ट्रियल बेल्ट बनाने के काम आती है. कारोबार में कंपनी का 40% से ज्यादा का मार्केट शेयर है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दमदार फंडामेंटल वाला शेयर

उन्होंने कहा कि NOCIL के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. सितंबर तिमाही काफी अच्छी रही है. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी को 35 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 29 करोड़ रुपए था. कंपनी पर FIIs और DIIs काफी बुलिश हैं. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 7.8% हिस्सेदारी है. ऐसे में शेयर को मौजूदा स्तर पर खरीदने की सलाह है. शॉर्ट टर्म में शेयर 255 रुपए का स्तर छू सकता है, जबकि स्टॉप लॉस 235 रुपए का है.