आज कमाई के लिए 20 शानदार Stocks, ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स करें फोकस
Stocks to BUY Today: बाजार का मूड-माहौल फिर से बिगड़ गया है. जीडीपी के आंकड़ों से सेंटिमेंट पर निगेटिव असर होगा. ऐसे बाजार में जानिए आज ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को कहां फोकस करना है.
Stocks to BUY today.
Stocks to BUY today.
Stocks to BUY Today: जीडीपी ग्रोथ के कमजोर आंकड़े आए हैं जो बाजार के लिए अच्छा नहीं है. Q2 रिजल्ट पहले से कमजोर रहा है. ऐसे में हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार का मूड बिगड़ सकता है. शुक्रवार को निफ्टी 216 अंक मजबूत होकर 24131 पर बंद हुआ था. यह लगातार दूसरा हफ्ता था जब बाजार पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ था. बाजार का सेंटिमेंट इस समय थोड़ा कमजोर हो गया है.
आज के लिए 20 स्टॉक्स
इस वोलाटाइल मार्केट में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलेक्टेड सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेंड कमजोर बना हुआ है. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को खबरों के दम पर ही शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY GREAVES COTTON TARGET 193 Stoploss 184
सब्सिडरी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के IPO को बोर्ड ने मंजूरी दी है जिसके कारण वैल्यु अनलॉकिंग होगी.
TRENDING NOW
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Ayushman Bharat: 70+ वाले सीनियर सिटीजंस ध्यान से समझ लें, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं ले पाएंगे स्कीम का फायदा
FUTURES
BUY PETRONET LNG TARGET 346 Stoploss 336
ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS ने रेटिंग को अपग्रेड किया है और टारगेट 320 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया है.
OPTIONS
BUY COAL INDIA 420 CE TARGET 14 Stoploss 8
TECHNO
BUY PRICOL TARGET 500 Stoploss 477
हाई से करीब 20% करेक्शन के बाद शेयर में बना डबल बॉटम. टेक्निकल आधार पर नई तेजी की शुरुआत दिख रही है.
487 रुपए पर ब्रेकआउट का स्तर है.
FUNDA
BUY KPR MILLS TARGET 1100
अगले 2 महीने का टारगेट
टेक्सटाइल स्टॉक्स में ओवरऑल अच्छी तेजी देखी जा रही है.
INVEST
BUY GLENMARK LIFE TARGET 1315
अगले 12 महीने के लिए करें निवेश
NEWS
BUY CHOCHIN SHIPYARD TARGET 1640 Stoploss 1570
कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. भारतीय नौसेना के बड़े पोत से जुड़ा प्रोजेक्ट है. इस ऑर्डर के दम पर एक्शन दिखेगा.
MY CHOICE
BUY KEC INTL TARGET 1090 Stoploss 1040
कंपनी को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार में 1040 Cr रुपए का ऑर्डर मिला है.
BUY REDINGTON TARGET 205 Stoploss 194
BUY HIKAL TARGET 455 Stoploss 400
MY BEST
BUY PRICOL TARGET 500 Stoploss 477
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Lemon Tree Hotels - Buy - 135, Stoploss - 126
कंपनी ने वाराणसी और मसूरी में दो प्रॉपर्टी के लिए करार किया है. वाराणसी प्रॉपर्टी में 65 कमरे होंगे और मसूरी की प्रॉपर्टी में 48 कमरे होंगे.
FTR
Escorts Kubota FTR - 3666, Stoploss - 3525
नवंबर महीने की सेल उम्मीद से बेहतर है जिसका स्टॉक एक्शन पर मूवमेंट दिखेगा.
OPTN
TVS Motors 2450 CE@68 - Buy - 88, Stoploss - 55
टीवीएस मोटर का नवंबर महीने का सेल्स का आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहा है जिसका फायदा मिलेगा.
Techno
Coromandel International FTR - Buy - 1850, Stoploss - 1780
Funda
M&M - Buy - 3600
अगले 1 साल के लिए करना है निवेश. इलेक्ट्रि व्हीकल सेगमेंट में जो लॉन्च हो रहे हैं वहां से ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी.
Invest
Avenue Supermart - Buy - 4200
अगले 1 साल के लिए निवेश का नजरिया रखना है. कंपनी लगभग कर्जमुक्त है. रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड यानी ROCE 19.4% है. FII की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है.
News
DIXON Tech FTR - Buy - 16300, Stoploss - 15700
सब्सिडरी PADGET इलेक्ट्रॉनिक्स गूगल पिक्सेल स्मार्टफ़ोन का प्रोडक्शन करेगी जो पॉजिटिव ट्रिगर है.
Mychoice
Bajaj Finance FTR - Buy - 6780, Stoploss - 6550
ग्लोबल ऐनालिस्ट Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग को मेंटेन किया है और 9000 रुपए का टारगेट दिया है.
JK Cement FTR - Buy - 4420, Stoploss - 4250
Pidilite FTR - Buy - 3200, Stoploss - 3060
Best Pick
M&M - Buy - 3600
अगले 1 साल के लिए
08:43 AM IST