इस शहर में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल; IOCL ने लिया बढ़ा दी कीमतें, चेक करें नई दरें
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 6 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ाने का फैसला लिया गया है. हालांकि ये कीमतें सिर्फ मुंबई में ही बढ़ी हैं और IOCL पेट्रोल पंप पर ही बढ़ी हुई कीमतों को लागू किया जाएगा.
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ाने का फैसला किया गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है. मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 6 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ाने का फैसला लिया गया है. हालांकि ये कीमतें सिर्फ मुंबई में ही बढ़ी हैं और IOCL पेट्रोल पंप पर ही बढ़ी हुई कीमतों को लागू किया जाएगा. मुंबई में रहने वाले लोगों को अब पेट्रोल और डीजल की ज्यादा कीमतों का भुगतान करना होगा.
मुंबई में महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल
मुंबई में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 6 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ा दिया गया है. ये कीमतें आज से लागू हो गई हैं और अब IOCL के पेट्रोल पंप पर ही बढ़ी हुई कीमतों के साथ पेट्रोल और डीजल मिलेगा.
दिल्ली समेत दूसरे महानगरों का हाल
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है. इसके अलावा मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है. वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है. आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है.
TRENDING NOW
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Ayushman Bharat: 70+ वाले सीनियर सिटीजंस ध्यान से समझ लें, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं ले पाएंगे स्कीम का फायदा
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
रोज सुबह अपडेट होती हैं कीमत
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं.
09:20 AM IST