6 महीने में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न! खरीद लें एक्सपर्ट का फेवरेट स्टॉक, ₹290 का टारगेट प्राइस
बाजार की चाल को देखते हुए मार्केट में पैसा थोड़ा सावधानी के साथ लगाया जा सकता है. हफ्ते की शुरुआत में बाजार ने बढ़िया तेजी दिखाई थी लेकिन एक्सपायरी के दिन बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई.
Stock To Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने हल्की तेजी के साथ शुरुआत की. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेशक इस शेयर पर दांव लगा सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि बाजार की चाल को देखते हुए मार्केट में पैसा थोड़ा सावधानी के साथ लगाया जा सकता है. हफ्ते की शुरुआत में बाजार ने बढ़िया तेजी दिखाई थी लेकिन एक्सपायरी के दिन बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई. बाजार ने सारी ही बढ़त गंवा दी. ऐसे में बाजार में कहां पैसा लगाना है, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Saksoft को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस शेयर को कई बार खरीदारी के लिए चुना था. ये शेयर निवेशकों को अबतक मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. एक बार इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे भी पेश किए हैं और कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2024
आज Saksoft को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#StockMarket #StockToWatch #Saksoft @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/rZeJoV0a8m
Saksoft - Buy
CMP - 225
Target Price - 290
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
ये स्टॉक 28-29 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. ये कंपनी आईटी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का काम करती है. ये कंपनी 1999 से काम कर रही है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी खासी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 4 फीसदी है. ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर इस भाव पर ट्रेड कर रहा है.
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 21-22 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 25 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 24-25 फीसदी है. इस शेयर में डाउनसाइड रिस्क कम है और इस शेयर में अपसाइड ही देखने को मिल रहा है. ये स्टॉक 3-6 महीने के लिए पोर्टफोलियो में खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:02 AM IST