अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुने 3 स्टॉक्स, इंट्राडे में बनेगा मोटा मुनाफा! जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में खबरों के दम पर शेयरों में हलचल रहेगी. इसमें कमाई का भी अच्छा मौका है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की इस हलचल में खबरों के दम पर शेयरों में हलचल रहेगी. इसमें कमाई का भी अच्छा मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए वायदा बाजार से 2 और कैश मार्केट से 1 स्टॉक पिक किया है. इन शेयरों में Hindalco, Vedanta और Titagarh Rail Systems शामिल हैं.
Hindalco का शेयर चुनें
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार से Hindalco Fut में खरीदारी करें. शेयर को 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 505, 512 और 518 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि Dow Jones Metal Index हफ्तेभर में 5% चढ़ गया है. इसका असर मेटल सेक्टर पर भी देखने को मिलेगा.
Vedanta में करें ट्रेड
मार्केट गुरु ने वायदा बाजार से दूसरा शेयर मेटल सेक्टर से ही Vedanta Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 232 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 247 और 255 रुपए का अपसाइड टारगेट है. इस ट्रेड को हफ्तेभर के नजरिये से दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट में मेटल खासकर कॉपर में काफी मजबूती है.
Titagarh Rail Systems खरीदें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी कहा कि कैश मार्केट से पसंदीदा सेक्टर रेलवे से Titagarh Rail Systems को पिक किया है. शेयर कल की गिरावट के बाद अच्छे लेवल पर आ गया है. इसलिए 922 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर में शेयर 948, 960 और 972 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने ABB India के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रैटेजिक करार किया है. Propulsion सिस्टम की सप्लाई के लिए करार किया है. दोनों ही कंपनियां मेक इन इंडिया और सेल्फ रेलियंट इंडिया के लिए तहत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेंगी.
08:54 AM IST