ये Mid Cap स्टॉक कराएगा मुनाफे की बारिश! ₹74 के शेयर में मिल सकता है 79% रिटर्न, चेक कर लें नया TGT
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज (ICICI Securities) ने लेमन ट्री होटल पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस रिकवरी से ग्रोथ पर शिफ्ट हुआ है. बीते एक साल में यह शेयर 21 फीसदी उछल चुका है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to Buy: ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर में बीते एक साल में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. इसका फायदा इस सेक्टर की कंपनियों खासकर होटल चेन ऑपरेटर्स को मिल रहा है. इसमें हॉस्पिटलिटी सेक्टर के मिड-प्राइस्ड होटल सेगमेंट का होटल चेन लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Limited) भी है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज (ICICI Securities) ने लेमन ट्री होटल पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस रिकवरी से ग्रोथ पर शिफ्ट हुआ है. बीते एक साल में यह शेयर 21 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड अच्छी है और आगे भी आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
Lemon Tree: 132 रुपये का टारगेट
ICICI सिक्युरिटीज ने लेमन ट्री होटल पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस पहले के 125 रुपये से बढ़ाकर 132 रुपये कर दिया है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 73.75 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में 79 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी हिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. BSE पर शेयर ने 1 दिसंबर 2022 को 103.30 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था.24 मार्च को शेयर का मार्केट कैप 5,837.27 करोड़ रुपये रहा.
Lemon Tree पर क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि दिसंबर 2022 तिमाही (Q3FY23) लेमन ट्री होटल्स के लिए अब तक की सबसे बेहतर तिमाही रही. कंपनी का 9MFY23 में रेवेन्यू 620 करोड़ और EBITDA 310 करोड़ हो गया. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी 100 फीसदी (YoY) रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को हासिल कर लेगी. कंपनी ने 800 करोड़ के रेवेन्यू का गाइडेंस रखा है. FY23 कंपनी के लिए रिकवरी का साल रहा है और FY24 से कंपनी का फोकस ग्रोथ पर होगा. कंपनी का फोकस FY25E से ऑर्गेनिक डेट घटाने पर है. 500 करोड़ का कंपनी का कैपेक्स पेडिंग हैं. इसमें मुंबई एयरपोर्ट होटल मार्च 2024 तक पूरा हो सकता है.
ब्रोकरेज ने FY23-24E का अनुमान बनाए रखा है और FY25E के लिए रेवेन्यू और EBITDA के अनुमान में 19 फीसदी की बढ़ोतर की है. मुंबई एयरपोर्ट होटल से कंपनी की ऑक्यूपेंसी तेजी से बढ़ेगी, जिससे रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने 20x Mar’25E EV/EBITDA पर SoTP आधारित टारगेट 132 रुपये प्रति शेयर (पहले 125 रुपये) रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि ऑक्यूपेंसी पर लंबे समय तक कोविड का असर, रूम रेट और लागत बढ़ना आगे रिस्क हो सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:04 PM IST