1 साल में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं ये 5 शेयर, Sharekhan की सलाह- BUY करें
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy:ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Amara Raja Energy, Isgec Heavy, HDFC Bank, TCS, JK Lakshmi शामिल हैं.
Sharekhan 5 top fundamental stocks pick
Sharekhan 5 top fundamental stocks pick
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: बाजार में जारी रिकॉर्ड रैली के बीच क्वॉलिटी शेयरों में पैसा बनाने का मौका है. दमदार फंडामेंटल वाले कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स और खबरों के दम पर बाजार में निवेश के लिए अच्छे शेयर चुनने का अवसर बनता है.
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Amara Raja Energy, Isgec Heavy, HDFC Bank, TCS, JK Lakshmi शामिल हैं. ये स्टॉक्स 26 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Amara Raja Energy
Sharekhan ने Amara Raja Energy में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1967 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 1665 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Isgec Heavy
Sharekhan ने Isgec Heavy में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1504 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 1255 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 20% रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
Sharekhan ने HDFC Bank में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1900 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 1693 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 12% रिटर्न मिल सकता है.
TCS
Sharekhan ने TCS में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4750 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 3853 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 23% रिटर्न मिल सकता है.
JK Lakshmi
Sharekhan ने JK Lakshmi में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 869 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 26% रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:48 AM IST