मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयर, खरीद कर रख लें; 12 महीने में होगा अच्छा मुनाफा
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: मजबूत फंडामेंटल वाले कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स और खबरों के दम पर बाजार में निवेश के लिए अच्छे शेयर चुनने का अवसर बनता है.
Sharekhan 5 top fundamental Pick
Sharekhan 5 top fundamental Pick
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में हर दिन ट्रेडिंग से अच्छा पैसा बनाने के अलावा लंबी अवधि के लिए निवेश का भी मौका होता है. मजबूत फंडामेंटल वाले कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स और खबरों के दम पर बाजार में निवेश के लिए अच्छे शेयर चुनने का अवसर बनता है.
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Can Fin Homes, Mrs. Bectors Food, Kirloskar Oil Engines, Tata Motors, ICICI Bank शामिल हैं. ये स्टॉक्स 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Can Fin Homes
Sharekhan ने Can Fin Homes को फंडामेंटल पिक बनाया है. शेयर में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1050 रुपये दिया है. 25 जून 2024 को शेयर का भाव 898 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 17% रिटर्न मिल सकता है.
Mrs. Bectors Food
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
Sharekhan ने Mrs. Bectors Food को फंडामेंटल पिक बनाया है. शेयर में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1705 रुपये दिया है. 25 जून 2024 को शेयर का भाव 1406 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 21% रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Oil Engines
Sharekhan ने Kirloskar Oil Engines को फंडामेंटल पिक बनाया है. शेयर में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1593 रुपये दिया है. 25 जून 2024 को शेयर का भाव 1376 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors
Sharekhan ने Tata Motors को फंडामेंटल पिक बनाया है. शेयर में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1235 रुपये दिया है. 25 जून 2024 को शेयर का भाव 955 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 30% रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
Sharekhan ने ICICI Bank को फंडामेंटल पिक बनाया है. शेयर में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1300 रुपये दिया है. 25 जून 2024 को शेयर का भाव 1204 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 8% रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:45 AM IST