दौड़ने को तैयार ये 5 दिग्गज शेयर, 28% तक रिटर्न के लिए Sharekhan ने दी BUY की सलाह
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Gabriel India, Suprajit Engineering, KNR Constructions, HAL, Sunteck Realty शामिल हैं.
Stocks to buy
Stocks to buy
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल सेंटीमेट्स मजबूत हैं. इसके चलते आज (19 अगस्त) घरेलू शेयर बाजारों में तगड़ा एक्शन रह सकता है. ऐसे में बाजार में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट अच्छी कमाई करा सकता है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Gabriel India, Suprajit Engineering, KNR Constructions, HAL, Sunteck Realty शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 28 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Gabriel India
Gabriel India पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 558 रुपये है. 19 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 505 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 11 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Suprajit Engineering
Suprajit Engineering पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 728 रुपये है. 19 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 583 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
KNR Constructions
KNR Constructions पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 370 रुपये है. 19 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 342 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 8 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
HAL
HAL पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5485 रुपये है. 19 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4799 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Sunteck Realty
Sunteck Realty पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 751 रुपये है. 19 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 585 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:02 AM IST