Stocks to buy: 45% तक रिटर्न के लिए शेयरखान ने इन तीन स्टॉक्स को चुना, टारगेट प्राइस के साथ करें निवेश
Stocks to buy: तिमाही रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और कार्बोरंडम यूनिवर्सल जैसे शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 45 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.
Stocks to buy: आज सप्ताह के दूसरे दिन भी बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 61 हजार के पार ट्रेड कर रहा है. अक्टूबर महीने का जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ के पार रहा है. इसका मतलब है कि आर्थिक गतिविधियां ट्रैक पर हैं और दुनिया की तमाम चुनौतियों से बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. रिजल्ट के बीच ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने 1000 रुपए से सस्ते इन 3 शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Max Financial Services के लिए टार्गेट प्राइस
इस लिस्ट में पहला नाम Max Financial Services का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1020 रुपए का रखा गया है जो करीब 45 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 373 करोड़ वैल्यु नेट बिजनेस दर्ज किया. ब्रोकरेज ने कहा कि राइट सेक्टर का यह राइट क्वॉलिटी वाला स्टॉक राइट वैल्युएशन पर मिल रहा है. इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 14.7 फीसदी है. FII की हिस्सेदारी 45.8 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 31.7 फीसदी है.
Carborundum Universal के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में दूसरा नाम Carborundum Universal का है. इसका टार्गेट प्राइस 1000 रुपए रखा गया है जो करीब 20 फीसदी ज्यादा है. सेरामिक्स सेगमेंट में ऑर्डर बुक मजबूत है. इलेक्ट्रो मैकेनिकल सेगमेंट में मांग में कमजोरी दिख सकती है. अगले वित्त वर्ष से कंपनी को मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. यह भी राइट सेक्टर, राइट क्वॉलिटी और राइट वैल्यु वाला स्टॉक है. सितंबर तिमाही में नेट सेल्स में 33.52 फीसदी का उछाल आया और यह 1127 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 8.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 89 करोड़ रहा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Sumitomo Chemical के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में तीसरा नाम Sumitomo Chemical India का है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 570 रुपए का रखा गया है जो 15 फीसदी से ज्यादा है. सितंबर तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 31 फीसदी के उछाल के साथ 201 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 23 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट रेवेन्यू में सालाना आधार पर 21 और 34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. राइट सेक्टर का यह राइट क्वॉलिटी वाला स्टॉक है. हालांकि, वैल्युएशन थोड़ा अप है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:56 PM IST